मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन (Collector B. karthikeyan) के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन (Ms. Nidhi Jain) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर के मध्य संजय कॉलोनी से आबकारी बल द्वारा 12 बोतल रॉयल स्टेग, प्रीमियम व्हिस्की और 75 क्वार्टर मेकडाविल नम्बर -1 जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी कालू परमार, बनवारी परमार निवासी संजय कॉलोनी फरार है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन, आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र शर्मा, राकेश मंडलोई, सुनील सेमर, मुख्य आरक्षक कमलेश शर्मा, राकेश कुशवाह, आरक्षक धर्मेंद्र कौशल, मुकेश माहौर, शेलेंद्र बरेलिया की सराहनीय भूमिका रही।
मुरैना। जिले के अन्तर्गत 74 गांवों में चंबल-क्वारी नदी का पानी पहुंचने से इन गांवों को खाली करा दिया गया है। इन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान कैम्पों में शिफ्ट (shift to camps) करा दिया है। उन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से ईलाज समय पर मिले, इस प्रकार के निर्देश कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने गत […]