• img-fluid

    आबकारी विभाग ने पकड़ी 1972 लीटर अवैध शराब

  • October 26, 2023

    • 50 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारकर 48 प्रकरण दर्ज किए

    इंदौर (Indore)। प्रदेश में चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने, बेचने और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभाग ने कल 50 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारते हुए 1972 लीटर अवैध शराब जब्त की। कलेक्टर इलैया राजा टी. के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के नेतृत्व में आबकारी विभाग की जिले की सभी टीमों ने विशेष जांच अभियान चलाया।


    इस दौरान 50 से ज्यादा स्थानों पर छापे मारे गए। इसमें अवैध शराब बनाने, बेचने और परिवहन करने वाले 48 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 1972 लीटर शराब जब्त की गई। इस दौरान एक दोपहिया वाहन सहित 452 लीटर देसी-विदेशी और हाथभट्ठी शराब और 1520 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 3 लाख से ज्यादा है। सहायक आयुक्त खरे ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    जिले की 6 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के सामने दावेदार दिखा रहे तेवर

    Thu Oct 26 , 2023
    पहली बार इंदौर में भी बड़े स्तर पर बगावत मान-मनौव्वल के बाद भी नहीं मान रहे, कुछ निर्दलीय लड़ेंगे तो कुछ एक-दो दिन में लेंगे निर्णय इंदौर, संजीव मालवीय। इस बार इंदौर में भी भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में बगावतियों के तेवर थम नहीं रहे हैं। पहली बार ऐसा है कि 6 विधानसभा सीटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved