• img-fluid

    फिर चला सकता है आबकारी विभाग शराब की दुकानें

  • August 07, 2020

    उज्जैन। इस बार शराब के ठेके लेने में ठेकेदार रूचि नहीं ले रहे हैं। लॉकडाउन के बाद जैसे तैसे उज्जैन जिले का शराब ठेका का टेंडर बिका था, लेकिन ठेकेदार ने अब तक बैंक ग्यारंटी जमा नहीं की। आज शाम के बाद निजी ठेका निरस्त किया जा सकता है और आबकारी विभाग फिर शराब की दुकानें चलाने का निर्णय ले सकता है।
    3 जुलाई को उज्जैन जिले की शराब दुकानों का टेंडर स्थानीय ठेकेदार ने 2 अरब 88 करोड़ में लिया था। इसके लिए एक माह के भीतर बैंक ग्यारंटी के 24 करोड़ रूपये जमा करने थे। इस संबंध में आबकारी विभाग ने संबंधित ठेकेदार को 2 नोटिस दिए है, लेकिन ठेेकेदार ने इन नोटिस का जवाब नहीं दिया और डिपाजिट राशि भी जमा नहीं की। इस पर आबकारी विभाग ने आज शाम तक का ठेकेदार को समय दिया है। यदि ठेकेदार द्वारा बैंक ग्यारंटी डिपाजिट राशि जमा नहीं कराई गई तो कल से फिर आबकारी विभाग दुकानों का अधिग्रहण कर सकता है और दुकानें चला सकता है। उल्लेखनीय है कि इस बार लॉकडाउन के चलते मार्च में आबकारी विभाग के ठेके नहीं हो पाए थे। जैसे-तैसे लॉकडाउन के बाद आबकारी विभाग ने शराब की दुकाने संचालित की थी और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने खूब घपला किया था और इसके बाद उज्जैन के स्थानीय ठेकेदार ने 2 अरब 88 करोड़ में ठेका लिया, लेकिन एक महीने दुकान चलाने के बाद वे भी बैंक ग्यारंटी भरने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में इस बार शराब से होने वाली कमाई में सरकार को असर पड़ेगा।

    Share:

    सुशांतसिंह केसः रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी, 2 घंटे बाद दफ्तर से बाहर निकले शोविक चक्रवर्ती

    Fri Aug 7 , 2020
    सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी पहुंची ईडी कार्यालय रिया मुंबई के बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के संपर्क में थी मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को समन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved