img-fluid

आबकारी मामला: कथित घोटोले में के. कविता के खिलाफ दिल्ली अदालत ने आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

July 23, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi)ने सोमवार को कथित उत्पाद शुल्क(Alleged excise duty) घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले (corruption cases related to)में बीआरएस नेता के कविता (Poems by BRS leader)के खिलाफ सीबीआई के पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया। अदालत ने कविता को सुनवाई की अगली तारीख पर अदालत में पेश होने के लिए बुलाया है। सीबीआई ने इस साल जून में आरोप पत्र दायर किया था और दावा किया था कि मामले में उसके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की थी।

अदालत ने सीबीआई मामले में आरोपी कविता और आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत भी 26 जुलाई तक बढ़ा दी। इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने भी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के खिलाफ अपना आरोप पत्र दायर किया था।


अपने आरोप पत्र में, ईडी ने दावा किया कि के कविता ने तथाकथित ‘साउथ ग्रुप’ के सदस्यों और आप नेताओं के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनुचित लाभ प्राप्त करने की साजिश रची। दिल्ली की शराब नीति को अब खत्म कर दिया गया है। जांच एजेंसी ने दावा किया कि कविता ने साजिश और इंडो स्पिरिट्स के गठन के माध्यम से 292।8 करोड़ रुपये की अपराध आय के सृजन, अधिग्रहण और उपयोग में भाग लिया, जो साजिश और रिश्वत के भुगतान के परिणामस्वरूप प्राप्त हुई थी।

बता दें कि के। कविता के लेकर ईडी का दावा था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को ‘साउथ ग्रुप’ ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी। कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं। इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं। ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी। कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

Share:

पुरी श्रीमंदिर के रत्नभंडार के अंदर जल्द सर्वे करेगी ASI की टीम, निरीक्षण की तैयारी पूरी

Tue Jul 23 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) के रत्न भंडार (Gemstone Store) का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. ASI जल्दी ही पुरी श्रीमंदिर (Puri Srimandir) के रत्नभंडार के अंदर निरीक्षण शुरू करने वाला है. सामने आया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अगले कुछ दिनों के भीतर अपना निरीक्षण शुरू करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved