शरीर में अक्सर हल्का फुल्का दर्द होने पर हम तुरंत पेन किलर दवाओं का इस्तेमाल कर लेते हैं। इस से हमें उस समय राहत तो मिल जाती है लेकिन ये पेन किलर हमारे शरीर के अंदर अपना साइडइफेक्ट (side effect) भी छोड़ जाती हैं। कई मामलों में तो पेनकिलर लेने की आदत सी हो जाती है और लोग नियमित तौर पर इनका सेवन करने लगते हैं। डॉक्टरों के अनुसार बिना परामर्श और अधिक समय तक पेनकिलर (painkiller) का इस्तेमाल आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक की इसके जरुरत से ज्यादा सेवन से आपकी जान भी जा सकती है।
पेन किलर के अत्यधिक सेवन से किडनी, लिवर और हार्ट समेत आपके शरीर के कई अंगों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। आपकी किडनी और लिवर खराब भी हो सकते हैं साथ ही आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद बेहद कम मात्रा में ही इन पेन किलर का इस्तेमाल करें। आइए जानते है कि ये पेन किलर्स आपके लिए कितनी नुकसानदायक है और किन स्थितियों में इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
जरुरत से ज्यादा पेन किलर्स का इस्तेमाल हो सकता है घातक
जरूरत से ज्यादा पेनकिलर्स आपके लिए घातक साबित हो सकती हैं। इस से आपकी किडनी और लिवर खराब हो सकता है साथ ही पेट में ब्लीडिंग भी हो सकती है। इसके अलावा अचानक ब्लड प्रेशर कम होना, थकान और कब्ज की शिकायत भी हो सकती है।
रिसर्च के अनुसार पेन किलर्स का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल आपके दिमाग (brain) पर भी असर डाल सकता है और इसके चलते आपको दिमाग से जुड़ी हुई कई बीमारियां होने का भी खतरा रहता है। कई मामलों में ये दवाइंयां ड्रिपेशन का कारण भी बन सकती है।
इन स्थिति में जानलेवा हो सकता है पेन किलर का इस्तेमाल
यदि दर्द सहन करने लायक है तो ऐसी स्थिति में तुरंत पेनकिलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
पेनकिलर लेने के बाद यदि आपके पेट में दर्द शुरू हो जाता है तो आपको तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
प्रेग्नेंसी के दौरान पेनकिलर का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि इस दौरान पैरासिटामोल का सेवन सुरक्षित होता है।
यदि आपको हार्ट (heart) की समस्या है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना कोई पेन किलर नहीं लेनी चाहिए।
बीपी, डायबीटीज और किडनी (diabetes and kidney) के मरीजों को भी बिना डॉक्टर के परामर्श के इन पेन किलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आपको कभी भी खली पेट पेन किलर्स का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी किडनी, लिवर और पेट को नुकसान पहुंच सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
आप जो भी पेन किलर लें सबसे पहले उसके साइड इफेक्ट के बारे में जरूर पता करें। इसकी जानकारी दवा के रैपर या बॉटल पर लिखी होती है। कई पेन किलर्स जैसे इब्यूप्रोफेन Non-steroidal anti inflammatory drugs (NSAID) होते हैं। इनका ज्यादा सेवन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये दवाएं आंतों को नुकसान पहुंचा सकती हैं साथ ही इसके ज्यादा सेवन से किडनी, हार्ट, बल्ड और लिवर से जुड़े इंफेक्शन हो सकते हैं।
वहीं, Opioids की भी बाजार में काफी बिक्री होती है, जो दर्द मिटाने की दवा के रुप में बेची जाती है। ज्यादातर कैंसर के इलाज के दौरान होने वाले दर्द में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह लॉन्ग टर्म (long term) पेन रिलीफ में काम आती है। हालांकि केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसे लेना चाहिए। इसके अधिक इस्तेमाल से कब्ज, डिप्रेशन, यूरिन इंफेक्शन और उल्टी की शिकायत हो सकती है। वहीं बच्चों को Aspirin देनें से भी बचना चाहिए।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved