• img-fluid

    Vitamin D का ज्‍यदा सेवन सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, इन लक्षणों को न करें इग्‍नोर

  • January 23, 2022

    नई दिल्ली. विटामिन डी (Vitamin D ) शरीर के लिए बेहद जरूरी है. इसे ‘सनशाइन’ विटामिन कहा जाता है और ये आपको एक्टिव रखने के साथ इम्यूनिटी (immunity) को भी बढ़ाता है. सूरज की रोशनी विटामिन डी का सबसे अच्छा सोर्स है. वहीं खाने की कुछ चीजों से भी आपको विटामिन डी मिलता है. इससे हमारी मांसपेशियों(Muscles) की कोशिकाएं रिपेयर होती हैं.

    कई बार विटामिन डी की कमी की वजह से आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं(Issues) हो सकती है और इसके लिए आपको विटामिन डी सप्लीमेंट्स लेने पड़ते हैं, लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखें कि विटामिन डी की अधिकता भी आपको बीमार कर सकती है.

    दिख सकते हैं ये लक्षण
    विटामिन डी की अधिकता या हाइपरविटामिनोसिस डी (Hypervitaminosis D) होना एक खतरनाक स्थिति है. जब शरीर में विटामिन डी का लेवल बढ़ जाता है तो इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. जरूरत से ज्यादा विटामिन डी सप्लीमेंट्स लेने की वजह से ऐसा हो सकता है. इसलिए ध्यान रखें कि इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें और जब जरूरत न हो तो इसे बंद कर दें.


    हड्डियों में दर्द
    विटामिन डी की कमी से थकान और कमजोरी, हड्डियों में दर्द (pain in bones) और मांसपेशियों में कमजोरी जैसे लक्षण नजर आते हैं. वहीं जब शरीर में इसकी अधिकता होगी तो भी हड्डियों में दर्द होगा. शरीर में विटामिन डी की ज्यादा मात्रा के कारण रक्त प्रवाह में ज्यादा कैल्शियम बढ़ जाता है. इससे हड्डियों में दर्द की समस्या हो सकती है.

    किडनी से जुड़ी समस्‍या
    विटामिन डी टॉक्सिसिटी की वजह से किडनी डैमेज होने का खतरा रहता है. खून में कैल्शियम का बढ़ता स्तर यूरिन की मात्रा को बढ़ा सकता है. इससे बार बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. काई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    पोषक तत्‍वों का खजाना है अनार, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ देता है ये कमाल के फायदें

    Sun Jan 23 , 2022
    नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी के दौर में हर कोई मेडिकल एक्सपर्ट अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की सलाह दे रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस वायरस (Coronavirus) का दुनिया में अभी तक कोई तोड़ नहीं निकला है. ऐसे में केवल शरीर की मजबूत प्रतिरोधक क्षमता के बल पर ही इस महामारी से जीता जा सकता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved