img-fluid

खीरे के ज्‍यादा सेवन हो सकता है खतरनाक, सेहत को होंगे ये नुकसान

May 27, 2022

नई दिल्‍ली। गर्मियों (summers) में आम तौर पर खीरा खाने की सलाह दी जाती है. खीरा शरीर को हाइड्रेट करता है और पेट ठंडा रखता है. खीरे (Cucumber ) में चूंकि पानी की मात्रा अधिक होती है इसे खाने से पाचन क्रिया भी बेहतर होती है. गर्मी में नियमित रूप से खीरे का सलाद खाना चाहिए. हालांकि जरूरत से अधिक खीरे का सेवन हाइपरकलेमिया की वजह बन सकता है. ये शरीर में पोटेशियम(potassium) के हाई लेवल की वजह से होने वाली एक दुर्लभ स्थिति है. चिलचिलाती गर्मी से बचाने वाला खीरा आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है. कड़वे खीरे में Cucurbitacins और Tetracyclic Triterpenoids जैसे विषाक्त पदार्थ होते है. खीरे का कड़वा स्वाद इन्ही विषाक्त पदार्थों (toxins) की वजह से होता है, जो बीमारियों का कारण बन सकता है. ये विषाक्त पदार्थ हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं.



खीरे से होने वाले नुकसान | cucumber side effects
वॉटर लॉस
अधिकतर लोग खीरे को अपनी डाइट में इसलिए शामिल करते हैं, क्योंकि इसमें नेचुरल वॉटर (natural water) होता है, लेकिन इसका बहुत अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. यह मूत्रवर्धक प्रकृति के कारण होता है जिसकी वजह से आपके शरीर से तरल पदार्थ बाहर निकलना शुरू हो जाते हैं, इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगड़ जाता है और शरीर में पानी की कमी हो सकती है.

पेट फूलना
खीरे में कुकुर्बिटासिन नाम का तत्व होता है, जो कुछ लोगों में अपच का कारण बन सकता है, ऐसे लोग जो पहले से पाचन संबंधी(digestive) समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनमें ये समस्या देखी जा सकती है. अधिक खीरा खाने से पेट फूलने और अपच जैसी परेशानी होती है.

प्रेगनेंसी में खीरा
मूत्रवर्धक प्रकृति के कारण प्रेगनेंसी (pregnancy) में अधिक खीरा खाने से पेशाब आना और पानी की कमी हो सकती है, जिससे असुविधा हो सकती है. साथ ही अधिक मात्रा में सेवन करने पर फाइबर की उपस्थिति पेट में सूजन की वजह बन सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)

Share:

महंगाई की मार... जून से बदल रहे हैं ये 5 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Fri May 27 , 2022
नई दिल्ली। मई का महीना खत्म होने में महज पांच दिन बाकी है। हर बार की तरह नया महीना शुरू होते ही कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। तो इस बार भी जून की शुरुआत में होने वाले बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इनका सीधा असर आपकी जेब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved