• img-fluid

    बिहार के राज्यपाल के लिए अब नहीं होगा महामहिम का इस्तेमाल

  • October 13, 2023

    पटना (Patna)। राज्यों में सबसे बड़ा संवैधानिक पद (biggest constitutional post states) राज्यपाल (Governor) का होता है। इनके संबोधन को लेकर अब तक महामहिम (Your Excellency) का उपयोग किया जाता रहा है लेकिन अब इस संबोधन को लेकर बिहार (Bihar) के राज्यपाल सचिवालय (Governor Secretariat) की ओर से गुरुवार को एक पत्र जारी किया गया। जारी पत्र में राज्यपाल के संबोधन को बदलने का प्रस्ताव रखा गया। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा। इसमें लिखा गया है कि ‘महामहिम’ के स्थान पर राज्यपाल के लिए ‘माननीय’ संबोधन का इस्तेमाल करें।


    प्रधान सचिव की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि- अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनयिकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा लेकिन सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा।

    केवल विदेश के राजनयिकों के साथ शिष्टाचार भेंट में महामहिम शब्द का होगा प्रयोग
    इसके साथ ही अबतक जो राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए “His Excellecncy” लिखा या कहा जाता था। अब उसकी जगह पर ‘Hon’ble’ अथवा ‘माननीय’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में केवल विदेश के राजनयिकों के साथ Interaction ( शिष्टाचार भेंट) आदि के समय His Excellecncy का प्रयोग किया जाएगा।

    Share:

    शुक्रवार का राशिफल

    Fri Oct 13 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.07, सूर्यास्त 05.53, ऋतु – शरद आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved