img-fluid

Fly Over निर्माण की खुदाई से राहगीरों को हो रही परेशानी

June 28, 2021

  • पोल शिफ्टिंग के चलते बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइटे

जबलपुर। रानीताल से यादव कॉलोनी मार्ग में फ्लाई ओवर निर्माण के चलते सड़क की खुदाई की जा रही है। यहां की स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी है। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडता है। सड़कें खुदी होने और स्ट्रीट लाइट बंद होने से राहगीर कीचड़ में फंसकर रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं। बीते एक सप्ताह में दो चार हादसे हो भी चुके हैं।
इस मार्ग की सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर हो गई है। जिससे बचने के लिए रात के अंधेरे में वाहन चालक अपने वाहन को सड़क किनारे से ले जाने का प्रयास करते है और सड़क किनारे के नाले के कारण उसमें गिर रहे है। यहां किसी प्रकार का संकेत भी नहीं लगाया गया है, जिससे रात में दिख सके। यहां की स्ट्रीट लाइट भी कई दिनों से बंद है। क्षेत्रीय जनों का कहना है कि वे कई बार नगर निगम को शिकायत कर चुके है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। खराब सड़क और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के कारण बारिश में यहां से गुजरने वालों की जमकर फजीहत होगी। इसके अलावा हादसे बढऩे की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। सडकों में गड्ढों में पानी भरने के कारण वह दिखते नहीं और भारी वाहन उनपर से गुजरते है, तो सड़के और खराब होती जा रही है। ऐसे में यदि छोटे वाहन उस गढ्ढे में फंसे, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

Share:

Maneka के घटिया वाले बयान पर सांसद चुप क्यो?

Mon Jun 28 , 2021
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया नजरबंद जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी के जबलपुर के वेटनरी विवि के घटिया शब्द का प्रयोग कर दिये गये विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उक्त बयान की कांग्रेसियों ने अलोचना करते हुए सांसद राकेश सिंह को पत्र सौंपने जा रहे थे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved