• img-fluid

    गदा पुलिया पर अंडरपास के लिए खुदाई, ट्रेक का मलबा भी हटाया

  • May 21, 2022

    उज्जैन। इंदौर गेट हरिफाटक के बीच गदा पुलिया पर रेलवे द्वारा नए टे्रक का निर्माण कराया जा रहा है। यहाँ अंडर पास को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है। इसके लिए करीब एक महीने पहले इस मार्ग की आवाजाही रोक दी गई थी। दो माह में काम पूरा करने का दावा किया गया था लेकिन अभी यहाँ अंडर पास के लिए खुदाई हो पाई है और पुलिया पर पटरी के आसपास का मलबा ही हटाया जा सका है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन फतेहाबाद मार्ग के दोहरीकरण के कार्य के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 7 से लेकर शिप्रा ब्रिज तक के ट्रेक का काम पूरा नहीं किया गया था।



    यह काम अब रेलवे द्वारा कराया जा रहा है। इसी के तहत गदा पुलिया पर बने पुराने रेलवे ट्रेक को 15 मीटर और चौड़ा किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिया के नीचे अंडर पास भी नया बनाया जा रहा है। इस काम के लिए रेलवे ने लगभग एक महीने पहले इंदौर गेट से होकर गदा पुलिया से नीलगंगा की ओर जाने वाले मार्ग को दोनों ओर बेरिकेट्स आदि लगाकर रोक दिया था। रेलवे के अधिकारियों ने कहा था कि दो माह में यह काम पूरा हो जाएगा लेकिन क्षेत्र के लेागों का कहना है कि रास्ता बंद किए महीनाभर होने को है लेकिन अभी तक रेलवे द्वारा पुलिया के नीचे अंडर पास के लिए खुदाई की जा रही है और पुलिया के ऊपर भाग के एक हिस्से तक रेलवे ट्रेक के आसपास का मटेरियल हटाया जा सका है। ऐसे में नए सिरे से पूरा निर्माण शेष एक माह में पूरा होता संभव नजर नहीं आ रहा। मार्ग बंद होने से मंछामन कॉलोनी, हनुमान नाका, केशवनगर आदि क्षेत्र के रहवासियों को शहर आने के लिए माधवनगर रेलवे स्टेशन मार्ग या फिर हरिफाटक ओव्हर ब्रिज पर घुमकर आवागमन करना पड़ रहा है।

    Share:

    भारत अच्छी स्थिति में नहीं है, भाजपा ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है - राहुल गांधी

    Sat May 21 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है (India is not in Good Condition) । भाजपा (BJP) ने पूरे देश में (All Over the Country) मिट्टी का तेल फैला दिया है (Has Spread Kerosene) । आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved