• img-fluid

    63 करोड़ के फ्लायओवर के लिए देवास नाके से बस लेन में खुदाई शुरू

  • April 29, 2024

    बीआरटीएस की रैलिंग भी हटाई, एमपीआरडीसी बना रहा है चार पुल, सत्यसांई चौराहा तक होगा निर्मित
    इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर पर जहां एलिवेटेड ब्रीज का भी काम लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ एमपीआरडीसी 267 करोड़ रुपए के चार फ्लायओवर बना रही है। इनमें से एक फ्लायओवर देवास नाका से सत्यसांई स्कूल तक बनना है। उसके लिए पिछले दिनों देवास नाके की तरफ के बीआरटीएस बस लेन की रैलिंग भी हटाई गई और अब खुदाई का काम भी शुरू हो गया है। लगभग 63 करोड़ रुपए की लागत इस फ्लायओवर पर आएगी। वहीं तीन अन्य फ्लायओवरों का निर्माण भी किया जा रहा है। हालांकि इसके चक्कर में इन हिस्सों पर बीआरटीएस कॉरिडोर भी खत्म होगा।

    मौजूदा बस स्टाफ भी तोडऩा पड़ेंगे और अगर उन्हें फ्लायओवर के ऊपर बनाया जाता है तो उसके निर्माण पर भी करोड़ों रुपए की राशि खर्च करना पड़ेगी। फिलहाल तो सिटी बस कम्पनी को भी पता नहीं है कि इन फ्लायओवरों के निर्माण के चलते बीआरटीएस कॉरिडोर पर बस लेन का क्या स्वरूप रहेगा। एमपीआरडीसी द्वारा जो चार फ्लायओवर बनाए जा रहे हैं उनमें देवास नाका, सत्यसांई चौराहा के साथ आईटी पार्क और मूसाखेड़ी पर ये फ्लायओवर बनना है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और ये सभी सिक्स लेन फ्लायओवर रहेंगे। कुछ समय पूर्व इन फ्लायओवरों को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी थी और इनके निर्माण का जिम्मा मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन यानी एमपीआरडीसी को सेतु बंधन योजना के तहत सौंपा गया।


    दरअसल, बीआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही उस पर यातायात के दबाव और कई चौराहों पर जाम लगने के चलते बस लेन को हटाने की भी मांग उठती रही है। जिस तरह भोपाल में एक हिस्से में बीआरटीएस को खत्म कर दिया गया उसी तरह इंदौर में भी इसकी मांग की जाती रही। दूसरी तरफ सिटी बस कम्पनी का कहना है कि इस कॉरिडोर के कारण लाखों लोग वातानुकूलित बस में सफर करते हैं। मगर अभी फ्लायओवरों के निर्माण के चलते लगभग आधा बीआरटीएस, जो कि मौजूदा स्वरूप में है वह खत्म हो जाएगा, क्योंकि एलआईजी से लेकर पलासिया तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण भी लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं व्हाइटचर्च चौराहा पर भी फ्लायओवर प्रस्तावित है, तो देवास नाका तथा सत्यसांई चौराहा पर भी दो फ्लायओवर निर्मित निर्मित किए जा रहे हैं। देवास नाका फ्लायओवर का काम शुरू किया गया है, जिसके लिए बीआरटीएस कॉरिडोर पर बस लेन के लिए लगी दोनों तरफ की रैलिंग को भी हटाया गया।

    Share:

    ये है हालत चैकिंग पाइंट की एयरपोर्ट स्थित रोड पर सो रहे है कर्मचारी

    Mon Apr 29 , 2024
    इंदौर। लोकसभा चुनाव के चलते 21चैक पोस्ट नाके इंदौर जिले में बनाए गए हैं, जिन पर पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा निकलने वाले वाहनों की चैकिंग की जाती है। मगर एयरपोर्ट स्थित चैकिंग पाइंट पर कर्मचारी सोते भी मिले। दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तीन दिन पहले ही यह खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved