img-fluid

शोले फिल्म का उदाहरण, कांग्रेस को कहा परजीवी…लोकसभा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

July 02, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा के पहले संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks on the President’s Address) पर चर्चा पर जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha elections) में मिली जीत के पीएम मोदी संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) पर निशाना साधा और कांग्रेस को मिली 99 सीट को लेकर तंज कसा. प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस के लोग और उनका इकोसिस्टम आजकल ये मन बहलाने का काम कर रहा है. 1984 उस चुनाव को याद कीजिए. उसके बाद इस देश में 10 लोकसभा के चुनाव हुए। इसके बाद भी कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंसे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के बाद कांग्रेस परजीवी बन चुकी है, क्योंकि जो उसकी 99 सीटें आई है, वो सहयोगियों के सहारे आई हैं. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के साथी दलों ने इस चुनाव का विश्लेषण किया है कि नहीं ये चुनाव इन साथियों के लिए भी संदेश है. अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस पार्टी के रूप में जानी जाएगी. 2024 से जो कांग्रेस है वो परजीवी कांग्रेस है. परजीवी वो होता है जो जिस शरीर पर रहता है, ये परजीवी उसी को ही खाता है. कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती-फूलती है. इसलिए कांग्रेस अब परजीवी कांग्रेस बन चुकी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब परजीवी कह रहा हूं तो तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं. कुछ आंकड़े रख रहा हूं।,जहां-जहां बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था या जहां कांग्रेस मेजर पार्टी थी और साथी के पास एक दो तीन सीटें ती वहां वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 प्रतिशत है. कांग्रेस जहां किसी का पल्लू पकड़कर चलते थे जहां वो जूनियर पार्टनर थे किसी दल ने उनको कुछ दे दिया मौका ऐसे राज्यों में कांग्रेस उनका स्ट्राइक रेट 50 प्रतिशत है. इस तरह से कांग्रेस की 99 सीटों में से ज्यादातर सीटें उनके सहयोगियों ने उनको जिताया है. इसलिए मैं कहता हूं कि ये परजीवी कांग्रस हैं.


पीएम मोदी ने कहा कि देश के 16 राज्यों में जहां कांग्रेस अकेले लड़ी, वहां उसका वोट शेयर इस चुनाव में गिर चुका है. गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश इन तीन राज्यों में जहां कांग्रेस अपने दम पर लड़ी और 64 में से सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई है. इसका साफ मतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह परजीवी पार्टी बना चुकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 13 राज्यों में तो कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक किस्सा याद आता है. 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था देखो कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं तो लोग भी 99 सुनते थे तो शाबासी देते थे तो फिर उनके टीचर आए तो फिर किस बात की मिठाई बांट रहे हो ये 100 में 99 नहीं लाया 543 में 99 लाया. अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होंगी. तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी ये बात तो सही है तीसरी बार ही तो हारे हैं पर मौसी मोरल जीत तो है न. 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं. अरे मौसी 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं पर हीरो तो हैं न. अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही हैं. मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ. जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत दबाओ. ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को जरा समझने की कोशिश को और उसे स्वीकार करो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है जब लगातार तीन बार कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी बार सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती, जनता जनार्दन के आदेश के सिर आंखों पर चढ़ाती, आत्ममंथन करती, लेकिन ये तो कुछ शीर्षासन करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस और उसकी इको सिस्टम दिन रात बिजली जलाकर हिंदुस्तान के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है.

Share:

शुल्क दरों में बड़ी कटौती चाहते हैं इलेक्ट्रॉनिक निर्माता, बजट में हो सकती है घोषणा

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रॉनिक निर्माता (Electronic Manufacturers) 115 बिलियन डॉलर ($115 billion) की हो गई है, जबकि मोबाइल फोन का निर्यात 15 बिलियन डॉलर पहुंच गयी है. ऐसे में सेलुलर इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री संघ आईसीईए (Cellular Electronics Industry Association (ICEA)) के मुताबिक सरकार को इस बढ़ोत्तरी को जारी रखने के लिए आगामी बजट में शुल्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved