img-fluid

9 लाख कापियां जांचना होगी परीक्षा विभाग को, समय पर परिणाम देना चुनौती

June 29, 2022

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में परीक्षा का दौर चल रहा है। 21 जून से तकरीबन 1 लाख छात्रों की परीक्षा शुरू हुई है। अब परीक्षा विभाग के सामने इन छात्रों की तकरीबन 9 लाख कॉपियों को जांचने की चुनौती साफ दिख रही है। ज्यादातर कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में होने के कारण 1 सप्ताह बाद ही मूल्यांकन का काम रफ्तार पकड़ेगा।

यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत यूजी फस्र्ट ईयर के 80,000 से ज्यादा छात्रों की परीक्षा 21 जून से 20 अगस्त तक चलेगी, जो परीक्षा पहले 30 दिन की समय अवधि में खत्म होती थी, अब उसमें वह 60 दिन का समय लग रहा है। दरअसल नई शिक्षा नीति के तहत नए विषयों को जोड़ा गया है। पहले एक कक्षा के 5 पेपर होते थे, जो अब बढक़र 9 हो गए हैं। कुल मिलाकर पीजी फस्र्ट ईयर के छात्रों की आठ लाख कॉपियों का मूल्यांकन यूनिवर्सिटी के सामने चुनौती बना हुआ है। परीक्षा विभाग को परीक्षा खत्म होने के 45 दिन बाद परिणाम जारी करना होता है। यानी सितंबर आखिरी तक यूनिवर्सिटी को इन छात्रों का परीक्षा परिणाम देना होगा। इसके साथ ही 20,000 पीजी सेकंड और फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा भी चल रही है, जो 10 जुलाई तक चलेगी। इनका परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी को 31 जुलाई तक देने का दावा किया जा रहा है।


मूल्यांकन वालों की कमी
यूनिवर्सिटी के पास छात्रों की कॉपियां जांचने वाले मूल्यांकनकर्ता तकरीबन 700 हैं। यूजी फस्र्ट ईयर के लिए कॉपियों की संख्या ज्यादा होने से 300 मूल्यांकन करने वालों की संख्या बढ़ाई गई है। दरअसल पंचायत व निकाय चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने से भी मूल्यांकन का काम प्रभावित हुआ है।

समय पर देंगे परिणाम
परीक्षा कराने में शुरुआती देरी हुई है, लेकिन अब टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा और परिणाम जारी किए जाएंगे।
-डा अशेष तिवारी
परीक्षा नियंत्रक

Share:

इंदौर से जयपुर और दिल्ली के लिए चलेंगी नई ट्रेनें

Wed Jun 29 , 2022
सप्ताह में तीन दिन चलेंगी, अंतर रेलवे समयसारिणी कांफ्रेंस में मिली मंजूरी अगस्त-सितंबर के बीच हो सकती है शुरू इंदौर। इंदौर से दिल्ली और जयपुर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से इन दोनों ही प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही नई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved