img-fluid

Ex पति रितेश ने राखी सावंत को दी धमकी, फोटो शेयर कर कह दी ऐसी बात

March 01, 2022

नई दिल्ली । राखी सावंत (Rakhi Sawant) और रितेश सिंह (Ritesh Singh) एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. राखी ने कुछ समय पहले पोस्ट शेयर (post share) करते हुए इस बात का खुलासा किया था. हालांकि, अलग होने के बाद भी सोशल मीडिया (social media) पर रितेश (Ritesh), राखी की तस्वीरें करते रहते हैं. लेकिन इस बार रितेश ने अपने पोस्ट में राखी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है.


क्या रितेश ने राखी को दी धमकी?
रितेश (Ritesh Singh) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा- राखी जी सिंपल सजेशन है. प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने ना आओ, वरना आपकी ऐसी बैंड बजेगी कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी. आपने ‘बिग बॉस 15’ के एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था याद होगा. इसलिए चिल करिए.

कमेंट सेक्शन में दोनों की जमकर हुई लड़ाई
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- अपना ड्रामा बंद करो. इसके जवाब में रितेश ने लिखा- तुम ड्रामा क्वीन हो. इसके बाद राखी ने कमेंट सेक्शन में रितेश (Ritesh Singh) को अपनी तस्वीर ना इस्तेमाल करने की चेतावनी तक दे डाली. उन्होंने लिखा, मेरी तस्वीर यूज मत करो. इसके जवाब में रितेश ने लिखा- मैडम आप मेरा नाम यूज करना बंद करो और मैं भी आपकी तस्वीर यूज करना बंद कर दूंगा. आप किसी गेम शो में मिलो मुझे फिर मैं आपको बताऊंगा.

किसने अलग होने का लिया था फैसला?
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रितेश (Ritesh Singh) से अलग होने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने ई-टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा- ‘मैंने नहीं, बल्कि रितेश ने मेरे साथ रिश्ता खत्म किया है. रविवार को वह सुबह उठे और अपने बैग पैक करना शुरू कर दिया और कहा कि वह मेरे साथ नहीं रह सकते क्योंकि उनकी एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया के साथ कुछ लीगल इश्यूज चल रहे हैं’. राखी सावंत ने यह भी खुलासा किया कि वह रितेश के साथ मिलकर बच्चा करने की प्लानिंग कर रही थीं.

Share:

LPG Price: आज से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर हुआ 105 रुपये महंगा, घरेलू के दाम 7 मार्च से बदलने की संभावना

Tue Mar 1 , 2022
नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन की जंग (Russia-Ukraine war) के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट (new rates of lpg cylinder) जारी हो गए। सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा (Rs 105 increase) हुआ है। यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है और बहुत हद तक संभव है कि 7 मार्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved