img-fluid

एक्स गर्लफ्रेंड Andriani ने रोया ब्रेकअप का दुखड़ा, अरबाज बोले दो साल से चुप क्‍यों थी?

February 09, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। अरबाज खान (Arbaaz Khan) अब शूरा खान से शादी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होने परिवारों की मौजूदगी में निकाह किया था और इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सामने आईं थीँ। लोगों के लिए अरबाज खान और शूरा खान की शादी इसलिए चौकाने वाली थी क्योंकि उसके पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी (Arbaaz Georgia Andriani) को डेट कर रहे थे। एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान ने हाल ही में दूसरी शादी की. शूरा खान को उन्होंने अपनी दूसरी बेगम बनाया हैं. 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा ये शादी की, जिसमें उनकी परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.

अरबाज खान की शादी के दौरान ही उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने उनके साथ अपने ब्रेकअप के बारे में अपना दुखड़ा रोया, जो अरबाज खान को बिलकुल भी पसंद नहीं आया. हाल ही में एक्टर अपनी एक्स पर आगबबूला हुए और बोले की वो 2 सालों से चुप क्यों थी?

अरबाज खान और शूरा खान मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन, शादी से ठीक पहले उनकी एक्स ने मीडिया इंटरव्यूज में जो भी कहा, वो एक्टर-प्रोड्यूसर को बिलकुल भी पसंद नहीं आया. करीब 1 महीने बाद एक्टर ने उन इंटरव्यू पर कही बातों पर रिएक्शन दिया है.

जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद शूरा से मिले थे अरबाज
जॉर्जिया एंड्रियानी के बाद अब अरबाज खान ने अपनी एक्स के साथ रिलेशनशिप पर बात की. हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ये साफ किया की शूरा से रिलेशनशिप में आने से 2 साल पहले ही उनका और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया था, लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यूज में इस बात को साफ नहीं किया.


1 साल बाद टूट गया था अरबाज और जॉर्जिया का रिश्ता
अरबाज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं कि हाल के कुछ इंटरव्यूज से यह अहसास होता है कि आखिर तक चीजें सही थीं, जो सच नहीं है. यह बेहद दुखद है कि अब मुझे यहां बैठकर इस तरह सफाई देनी पड़ रही है, लेकिन मेरा पिछला रिश्ता शूरा से मिलने से लगभग डेढ़ साल पहले ही खत्म हो गया था. जॉर्जिया के साथ मेरा सिर्फ 1 साल का डेटिंग पीरियड रहा. लेकिन, उन्होंने जो इंटरव्यूज दिए उनमें कोई समयसीमा नहीं दी गई और ऐसे इंटरव्यूज लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि मैं एक रिलेशनशिप में रहते हुए दूसरे रिलेशनशिप में गया. उन्होंने साफ किया कि शूरा से मिलने तक मैं लगभग डेढ़ साल तक किसी को डेट नहीं कर रहा था और यही हकीकत है.



2 साल से चुप क्यों थीं?
एक्टर से प्रोड्यूसर बने अरबाज ने आगे कहा कि दो साल बाद ठीक मेरा शादी से पहले सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते पर चर्चा करना सही नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि आपका लगभग 2 साल पहले ब्रेकअप हो चुका है और आपके पास तब इस बारे में बोलने का विकल्प नहीं था, तो अब इस बारे में बोलना सही नहीं लगता.

शादी से पहले टूटे रिश्ते पर बात करना ठीक नहीं था
अरबाज खान को लगता है कि जॉर्जिया एंड्रियानी को उनके रिश्ते पर चर्चा भी नहीं करनी चाहिए थी, क्योंकि उनके लिए, ‘सार्वजनिक रूप से अपने व्यक्तिगत संबंधों के बारे में बात करना एक नहीं है. अरबाज का मानना ​​है कि उन्हें जो बीत गया उसे भूल जाना चाहिए था और इस बारे में पूछे जाने पर उन्हें कहना चाहिए था, ‘दुनिया जानती थी कि मैं इसके साथ रिलेशनशिप में थी और अब आगे बढ़ गए हैं. इसपर बात करना आवश्यक नहीं था खासकर तब जब वह शादी करने जा रहे थे’.

Share:

दिल्ली में फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, सकते में दिल्ली पुलिस, बैठकों का दौर शुरू

Fri Feb 9 , 2024
दिल्ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने इनुपट दिए हैं कि किसान 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। हरियाणा व खासकर पंजाब के किसान दिल्ली में पहले जैसा किसान आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, यह पता नहीं है कि कितनी संख्या में किसान दिल्ली आएंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved