छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में जिला बीजेपी कार्यालय में बुधवार को एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश दुबे ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नक्सली कह दिया। बीजेपी कार्यालय में समारोह राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के लिए आयोजित किया गया था जो शिवराज कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा पहुंचे थे। इसी सभा में बोलते हुए रमेश दुबे ने कह दिया कि छिंदवाड़ा पिछले 40 वर्षों से एक महामारी से जूझ रहा है। एक नक्सली छिंदवाड़ा के ऊपर कुंडली मार कर बैठा हुआ है। दुबे ने मंत्री कावरे से कहा कि जिस तरह उन्होंने बालाघाट को नक्सलियों से मुक्ति दिलाई है, उसी तरह छिंदवाड़ा को भी कमलनाथ रूपी नक्सली से आजाद कराएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved