इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन लगभग सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। पहले स्तर के रेंडमाइजेशन के बाद मशीनों का विधानसभावार बंटवारा किया जा चुका है। अब 13 अप्रैल को ईवीएम नेहरू स्टेडियम में स्थानांतरित की जाएंगी। जरूरी व्यवस्थाओं के पूरा होते ही 9 कंटेनर के माध्यम से एक साथ शिफ्टिंग की जाएगी। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किया गया है। चाकचौबंद व्यवस्था के साथ सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन ने पहले रेंडमाइजेशन के साथ विधानसभावार मशीनों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर लिया है।
अब सिर्फ मतदान केंद्र में कौन सी मशीन मतदान कराएगी यह निर्धारण किया जाना बाकी है, जिसके लिए दूसरे व तीसरे रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। उसके पहले जिला प्रशासन चाकचौबंद व्यवस्था के साथ 13 अप्रैल को ईवीएम नेहरू स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करेगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी के अनुसार प्रोटोकॉल के तहत मशीनों को पुलिस सुरक्षा में स्थानांतरित कराया जाएगा, जिसके लिए 9 कंटेनर की व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा की मशीनें एक-एक कंटेनर में एक साथ स्थानांतरित की जाएंगी। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान छोटे ट्रकों के माध्यम से मशीनें नेहरू स्टेडियम पहुंचाई गई थीं, जिसके चलते ट्रक और वाहनों को कई फेरे लगाना पड़े थे। इस बार एक साथ ही सारी मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।
समय बचाने के साथ सुरक्षा
समय की बचत करने के साथ जिला प्रशासन सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर रहा है। हर कंटेनर के साथ आगे और पीछे पुलिस वाहन से सुरक्षा की जाएगी। यदि राजनीतिक पार्टियां चाहें तो इन वाहनों के पीछे अपने वाहन भी लगाकर तसल्ली कर सकती हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन की मदद से पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। अधिकारियों के अनुसार समय बचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। एक दिन में ही सारी मशीनों का स्थानांतरण किया जा सके, इसकी व्यवस्था की गई है।
छुटपुट व्यवस्थाएं बाकी
नेहरू स्टेडियम को लोकसभा चुनाव के लिए नगर निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। स्ट्रांग रूम के रंगरोगन और मशीनों को जमाने के लिए सेल्फ की तैयारी की गई है। सूचना बोर्ड लगाने, दीवारों पर विधानसभा क्रमांक अंकित करने, कैमरे को संचालित करके देखने जैसे छोटे-मोटे काम बाकी हैं, जिनके पूरा होते ही प्रशासन मशीनों को स्थानांतरित कर देगा।
राऊ को महू, तो पांच को चार में भेजा
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान छोटे कमरे होने के कारण ईवीएम को रखने और निकालने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा था। स्ट्रांग रूम के दरवाजों पर ही धक्का-मुक्की की स्थिति बनी थी, जिसके चलते इस बार प्रशासन ने ज्यादा मतदान केंद्र वाली विधानसभाओं को बड़े कमरे में स्थानांतरित कर दिया है। पांच नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हैं, जिसके चलते उसे चार नंबर विधानसभा स्ट्रांग रूम से अदला-बदली कर व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं यह रणनीति राऊ और महू के साथ भी अपनाई गई है। हालांकि महू के मतदाता धार लोकसभा के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे, लेकिन व्यवस्थाओं का जिम्मा इंदौर प्रशासन के जिम्मे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved