img-fluid

एविन लुईस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कर दी धुलाई, 8 छक्के जड़ खेली धमाकेदार पारी

November 01, 2024

नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज और इंग्लैंड(West Indies beat England) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (three match ODI series)का पहला मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium in Antigua)में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज(host team openers) एविन लुईस (Evin Lewis )ने इंग्लिश गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाए। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य रखा था, बारिश की वजह से मैच रुकने तक एविन लुईस की तूफानी पारी के दम पर मेजबानों ने 25.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। वेस्टइंडीज ने DLS के आधार पर यह मैच 8 विकेट से जीता। एविन लुईस ने 69 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 94 रनों की तूफानी पारी खेली, वह शतक से मात्र 6 रन से चूक गए।


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को शुरुआत जरूर मिली मगर वह इस शुरुआत को बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए। 100 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (48) और सैम कुर्रन (37) ने कुछ देर के लिए टीम को संभाला, मगर उनके आउट होते ही टीम 209 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाए।

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लिविंगस्टोन और कुर्रन को छोड़कर किसी ने 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया। गुडाकेश मोती इस दौरान वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए।

210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को ब्रेंडन किंग (30) और एविन लुईस की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 19.1 ओवर में 118 रन जोड़े। शुरुआती नींव ने ही वेस्टइंडीज की जीत तय कर दी थी। लुईस 23वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद कीसी कार्टी और कप्तान शे होप ने वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।

गुडाकेश मोती को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। सीरीज का दूसरा मैच 2 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।

Share:

Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस में होंगी दो-दो वाइल्ड कार्ड एंट्री

Fri Nov 1 , 2024
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 ने दर्शकों की दिवाली खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। करणवीर मेहरा और चुम दरंग की ईशा के साथ बढ़ती नजदीकियों से लेकर अविनाश और एलीस की दोस्ती तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved