धार। भोजशाला (Bhojshala) परिसर में एएसआई सर्वे (ASI Survey) को होते हुए लगभग एक महीना बीत चुका है। परिसर में गर्भगृह (sanctum sanctorum) के सामने हवन कुंड (Havan Kund) के आसपास सर्वे कार्य जारी रहा था। इसके अतिरिक्त, दरगाह के पास और अकल कुइया के पास भी सर्वे किया गया था, जहां मंदिर के प्रमाण (Evidence of temple) नजर आने लगे। गर्भगृह के सामने उत्खनन में भोजशाला के कई पत्थर, भित्ति चित्र और मूर्तियां पाई गईं।
यह स्पष्ट नहीं है कि ये पत्थर, भित्ति चित्र और मूर्तियां किस शैली की हैं। इसकी जांच लैब में की जाएगी। पिछले दिनों जांच के दौरान एक दीवार और एक बीम मिलने की सूचना थी। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने इसके संदर्भ में कोई विशेष बयान नहीं दिया है। हिंदू याचिकाकर्ता आशीष गोयल, भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद, भोजशाला में टीम के साथ मौजूद हैं। शर्मा ने बताया कि उत्खनन में कई पत्थरों पर पाए गए भित्ति चित्र इस बात का प्रमाण है कि यहां पहले मंदिर था, जिसे तोडक़र मस्जिद बनाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved