img-fluid

इतिहास में आज भी जिंदा है मथुरा और कृष्ण के प्रमाण

April 15, 2023

  • हेडगेवार व्याख्यानमाला में इतिहासकार मीनाक्षी जैन ने तथ्यों के साथ भाषण दिया
  • महमूद गजनवी से लेकर अब्दाली तक सब ने मथुरा के मंदिरों को तोड़ा

उज्जैन। मथुरा में हमेशा प्रहार होते रहे लेकिन भगवान का जन्म वहीं हुआ था इसके पूरे प्रमाण हैं। हेडगेवार व्याख्यानमाला में यह बात दिल्ली की इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन ने कही। उन्होंने कहा विदिशा मध्य प्रदेश में गरुड़ पीलर ढाई हजार साल पहले खड़ा किया। जब मथुरा में यह पता लगाया गया कि कृष्ण के जीवन पर नाटक कब से प्रचलित है तो वहाँ की मंडलियों ने बताया कि ढाई हजार साल से यह नाटक कृष्ण के जीवन पर आधारित खेले जा रहे हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी इसका संबंध है। इसके अलावा वासुदेव डोर एक शिलालेख है जिस का हिस्सा मथुरा म्यूजियम में आज भी रखा हुआ है। 8 फीट की यह चौखट इसमें लिखा है मेरा नाम वासु है मैं वासुदेव के लिए मथुरा में महा स्थान पर बना रहा हूं। इस शिलालेख को कटरा केशव देव के नाम से जानते हैं। कृष्ण का मंदिर है, दूसरा शिलालेख मोरा वेल शिलालेख है जिसमें लिखा है मैं पत्थर की इमारत 5 कृष्ण वीरों के लिए बना रहा हूं।



1911 में अंग्रेजी पुरातत्वविद को खुदाई में यहाँ दो मूर्तियाँ मिली जो पुरुषों की मूर्तियाँ थी और वह पुरुष श्री कृष्ण बलराम ही की ही थी। मथुरा पर सबसे पहला हमला महमूद गजनबी ने किया था, तब उनके साथ इतिहासकार भी आए थे। उन्होंने स्पष्ट लिखा है जो आज भी मौजूद है। जब हमने मथुरा शहर में प्रवेश किया तो यहाँ बड़े-बड़े मंदिर देखें। यह मंदिर इंसान तो बना ही नहीं सकते और बड़ी-बड़ी मूर्तियों के बारे में भी उन्होंने बताया। इसके बाद उन्हें तोडऩे का आदेश महमूद गजनबी ने दिया। मथुरा के मंदिर आधे-अधूरे तोड़ दिए गए। साधारण लोग यहाँ के इतिहास से जुड़े थे और समाज में कृष्ण की याद थी, इसलिए महमूद गजनवी के ठीक 100 साल बाद एक छोटा जमींदार उस क्षेत्र में छज्जा नाम का था जिसका एक शिलालेख है। उसमें लिखा है मैंने कृष्ण मंदिर दोबारा बनवाया, इस मंदिर को कुतुबुद्दीन ने तोड़ा फिर तुगलक ने फिर लोधी ने इसके बाद 13 शताब्दी से मैं आंध्र प्रदेश से निंबार्क नाम के संत उन्होंने यहाँ पूजा अर्चना के लिए मंदिर बनवाया।

Share:

घर के सामने बाइक खड़ी करने पर तनाव

Sat Apr 15 , 2023
जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत फू टाताल में शुक्रवार की दोपहर एक घर के सामने खड़ी मोटर सायकल के कारण तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हुई। बाइक पार्क करने के कारण 2 पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। मारपीट की घटना के बाद एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंच गए और उन्होंने वहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved