img-fluid

प्यार और जंग में सब जायज, शरद पवार को लेकर नितिन गडकरी बोले- NCP ने सभी पार्टियां तोड़ीं…

November 11, 2024

नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari)ने बीजेपी (BJP)पर लग रहे पार्टी तोड़ने के आरोपों (allegations of breaking the party)के बीच दिग्गज नेता शरद पवार (veteran leader sharad pawar)का जिक्र किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पवार ने भी अपने समय में ऐसे फैसले लिए थे। कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में लोकसभा के नतीजे राजनीतिक उथल-पुथल का नतीजा थे। 2022 में शिवसेना के दो हिस्से हुए और 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी बंट गई थी।

मीडिया से बातचीत में गडकरी ने कहा कि प्यार और जंग में सब जायज है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री रहते हुए शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने सभी पार्टियां तोड़ीं…। उन्होंने शिवसेना तोड़ी और छगन भुजबल और अन्य को बाहर लाए, लेकिन राजनीति में ऐसा चलता रहता है। अब यह सही है या गलत यह अलग बात है…। एक कहावत है कि प्यार और जंग में सब जायज है।’


उन्होंने कहा कि पवार महाराष्ट्र के बहुत सम्मानित नेता हैं, लेकिन एक समय था जब उनके फैसलों ने सभी दलों को प्रभावित किया था। जून में संपन्न लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के खाते में राज्य की 48 में से 30 सीटें आई थीं। वहीं, महायुति को 17 पर जीत मिली थी। इनमें से शिवसेना यूबीटी ने 9, एनसीपी एसपी ने 8 और कांग्रेस ने 13 सीटें जीती थीं।

कार्यकर्ताओं की पार्टी है बीजेपी

वर्धा जिले के अरवी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भाजपा न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी है और न ही उनकी, बल्कि यह उन कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिन्होंने अपना जीवन इसके लिए समर्पित कर दिया है। नागपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य गडकरी ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपने उस समय को याद किया जब वह राज्य के विदर्भ क्षेत्र के पड़ोसी वर्धा जिले में दो अन्य लोगों के साथ एक ही स्कूटर पर यात्रा करते थे।

कांग्रेस को घेरा

गडकरी ने कहा, ‘भारत के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस ने कभी भी देश के ग्रामीण इलाकों के विकास को प्राथमिकता नहीं दी। गांवों में न सड़कें थीं, न पीने का पानी था।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कभी ग्रामीण भारत के विकास के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा। अगर ग्रामीण भारत को प्राथमिकता दी जाती तो किसान आत्महत्या नहीं करते, गांवों में गरीबी नहीं होती।’

Share:

कर्नाटक के कॉलेज में लंबी दाढ़ी को लेकर बवाल, जम्मू और कश्मीर के छात्रों ने सीएम को लिखा लेटर

Mon Nov 11 , 2024
हैदराबाद । कर्नाटक के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज(A government nursing college in Karnataka) में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के छात्रों की लंबी दाढ़ी (long beard of students)को लेकर उपजे विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग(resolve the dispute amicably) से सुलझ लिया गया है। संस्थान के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह मुद्दा तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved