जबलपुर। सबकी पसंद आरके पुरम…जी हैं….यह बिल्कु सच है। दीनदयाल चौक से मात्र 6.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अति आधुनिक सर्वसुविधा युक्त आरके पुरम प्रीमियम टाउनशिप तैयार हो चुकी है। यही नहीं अपने शुरुआती दौर में ही यह सबकी पसंद बनती जा रही है। सूरतलाई कटंगी मेनरोड पर स्थित है यह साइट एक ही नजर में सबको भाने लगी है। इस टाउनशिप की सबसे खास बात यह है कि सभी बैंकों से इसमें फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। वैसे लोगों को यहां का वातावरण बहुत पसंद आ रहा है।
पहले ही दिन बम्फर बुकिंग
इस टाउनशिप में पहले ही दिन से बम्फर बुकिंग आना शुरू हो चुकी है। यहां पर बुकिंग करने आए लोगों ने बताया कि शहर के इतने नजदीक इस टाउनशिप में वे सारी सुविधाएं हैं, जो हमने अपने मन में संजोकर रखी थीं। पहले दिन की बुकिंग में सिंगल ड्यूपलेक्स, प्लाट्स की जमकर पूछ-परख देखी गई। सिंगलेक्स एवं ड्यूपलेक्स भी आरके पुरम के संचालक अच्छी गुणवत्ता के साथ कस्टमरर्स को बनाकर दे रहे हैं।
सभी बैंकों से है टाईअप
टाउनशिप के संचालक निखिल अग्रवाल ने बताया कि शहर के सभी बैंकों से टाइअप किया गया है। जिससे ग्राहक अपनी पसंदीदा बैंक से फायनेंस करा सकता है, या हम ही उन्हें फायनेंस की सुविधा दे देंगे।
अन्य टाउनशिप से बेहतर निर्माण
निखिल अग्रवाल ने बताया कि शहर में ग्राहकों को लुभाने और मकान बेचने के लिये बिल्डरों द्वारा अपने निर्माण कार्यों का महिमा मंडन किया जाता है। ग्राहकों के मकानों को खरीदने के बाद सुविधाएं नहीं दी जाती। लेकिन इन सब से परे आरके पुरम में नाली, सड़क, बिजली, बोरिंग, नल व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे भविष्य में ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। संचालक निखिल अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि आरके पुरम में एक बार विजिट जरूर करें।
टाउन शिप की सुविधाएं
6 दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न
इस टाउनशिप में 6 दिवसीय विशेष अनुष्ठान गृहस्थ संत पं. तरुण चौबे जी महाराज के द्वारा संपन्न कराया गया है। जिसमें एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है एवं समस्त देवी-देवताओं की मूर्तियां पूरे विधि-विधान से स्थापित कराई गई हैं। इस विशेष अनुष्ठान के बारे में पं. तरुण चौबे ने बताया कि इस टाउनशिप में पहले दिन से ही अनुष्ठान द्वारा सारे वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो चुके हैं। इस पूरे अनुष्ठान में जयमातेश्वरी परिवार एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति विशेष रूप से रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved