img-fluid

रेल यात्री का सूटकेस खोलते ही हर कोई हुआ हैरान, 1.89 करोड़ का माल जब्त

July 11, 2024

तिरुचिरापल्ली. तमिलनाडु (Tamilnadu) के तिरुचिरापल्ली में एक ट्रेन यात्री (railway passenger) के पास से सोने (Gold) के गहने और भारी मात्रा में कैश मिले हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री के पास से 1.89 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 15 लाख (1.5 million) रुपये का कैश जब्त किया है. ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन, यात्रियों के सामान की चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ नियमित जांच कर रही आरपीएफ (RPF) की टीम ने बुधवार को संदेह के आधार पर एक यात्री को हिरासत में लिया.


हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान आर लक्ष्मणन के रूप में हुई है, जो चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु एक्सप्रेस में चेन्नई एग्मोर से तिरुचिरापल्ली आया था.

जब अधिकारियों ने उसके कंधे पर लटकाए गए काले रंग के बैग की जांच की, तो उन्हें उसके अंदर एक और बैग मिला, जिसमें 15 लाख रुपये कैश और 2796 ग्राम सोने के गहने थे, जिनकी कीमत लगभग 1.89 करोड़ रुपये थी. जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 2.04 करोड़ रुपये थी.

आगे की जांच में पता चला कि लक्ष्मणन ने इन वस्तुओं को मदुरै में बांटने करने के लिए अवैध रूप से ट्रेन के जरिए ले गया था. आगे की जांच के लिए जब्त कैशऔर सोने के साथ आयकर विभाग को सौंप दिया गया.

Share:

शाहीन अफरीदी पर लगे टी20 वर्ल्ड कप में कोच के साथ की बदतमीजी करने के आरोप

Thu Jul 11 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज (fast bowler) शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024.) के दौरान कोचों और टीम मैनेजमेंट के साथ बदतमीजी (misbehaved) करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस दुर्व्यवहार करने के चलते अब वह जांच के दायरे में हैं। एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved