लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर हुड़दंग कांड में आरोपी पवन यादव को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पवन यादव से मुलाकात कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया है तो वहीं दूसरी बीजेपी के नेताओं ने अखिलेश यादव को घेरना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर निशाना साधा. बारिश के दौरान हुड़दंग और महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी पवन यादव से अखिलेश यादव की मुलाक़ात पर केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, ‘सपा का गंदा आचरण सार्वजानिक हो गया है. अखिलेश यादव आरोपियों को प्रमाण पत्र न दें.’ इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी सपा पर निशाना साधा.
दिनेश शर्मा ने कहा, ‘PDA का नारा देने वाले अखिलेश अयोध्या में PDA की पीड़िता के साथ खड़े नहीं हुए. अखिलेश यादव पीड़िता के बजाय अपराधियों के पक्ष में बयान दे रहे हैं. कन्नौज में भी पीड़िता के बजाय अपराधी का पक्ष लेते नज़र आ रहे हैं अखिलेश यादव. गोमतीनगर की घटना में भी अखिलेश को पुलिस की ही खामी नज़र आती है. अखिलेश यादव पुलिस का मनोबल गिराना बंद करें.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved