img-fluid

‘देश का हर शख्स राहुल से गुस्सा, वो पाकिस्तान के साथ खड़े’, इल्हान उमर से मुलाकात पर खफा पीयूष गोयल

September 11, 2024

नई दिल्ली: अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य इल्हान उमर (Ilhan Omar) से कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुलाकात के बाद भारत (India) की राजनीति (politics) में माहौल गर्म हो चुका है. अमेरिकी दौरे के दौरान राहुल गांधी के बयानों पर पहले से हमलावर रही बीजेपी ने इल्हान उमर को भारत विरोधी बताया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी जब भी बाहर जाते हैं तो भारत की भावनाओं पर ठोस पहुंचाते हैं. वो जो बोलते हैं उससे लगता है कि वो मुस्लिम ब्रडरहुड और पाकिस्तान के साथ खड़े दिखते हैं. ये आईएसआईएस की भावना के साथ दिखने वालों लोगों से मिलते हैं और उनके साथ खड़े दिखते हैं. एक महिला जो विदेश में कहती है कि देश में हम लोग सुरक्षित नहीं है, वो उसके साथ खड़े दिखते हैं तो ये बहुत शर्मिंदगी भरी बात करते हैं. ये पड़ोस के एक व्यक्ति जो लगातार देश के खिलाफ बोलते हैं उससे मिलने का लगातार प्रयास करते रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का हर व्यक्ति राहुल से बहुत गुस्से में है. भारत के बाहर जाकर भारत का अपमान करने के लिए इनको जबाव देना होगा. वे फेक प्रप्रौगेंडा के प्रतिनिधि बन गए हैं. पीयूष गोयल ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे वह भारतीयों और अपनी मातृभूमि की आलोचना करने के लिए विदेश जाते हैं. मैं इस तरह के बयानों और उन लोगों की निंदा करता हूं, जिनसे वह अपनी विदेश यात्राओं के दौरान मिल रहे हैं.”


केंद्रीय मंत्री बोले, “वह मिस (इल्हान) उमर से मिलते हैं, जो खुले तौर पर भारत विरोधी प्रचारक और पाकिस्तान समर्थक हैं. वह भारत का हिस्सा होने के लिए कश्मीर की आलोचना करने के लिए जानी जाती हैं. ऐसी भारत विरोधी ताकतें कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के दोस्त बन गए हैं. वह व्हाइट हाउस सहित अलग-अलग मंचों पर भारत के खिलाफ सवाल उठाने वालों से संवाद करते हैं.”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के अलग-अलग मंचों से दिए गए भाषणों पर आपत्ति जताई और कहा, “वह बयान देते हैं कि भारत लोगों के एक निश्चित वर्ग के लिए सुरक्षित नहीं है, कि लोगों को अपनी मान्यता के पालन करने का अधिकार नहीं है और भारतीय जातिवादी हैं. उनका दावा है कि सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर केवल एक विशेष जाति से आते हैं. राहुल उन लोगों से मिलते हैं जो एक अलग कश्मीर की वकालत करते हैं और दावा करते हैं कि भारतीय घृणित लोग हैं और भारत कुशल लोगों को महत्व नहीं देता है. पीयूष गोयल बोले, “कांग्रेस पार्टी के नेता के इस प्रकार के निंदनीय बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाती है. मैं राहुल गांधी के कार्यों की निंदा करता हूं और उनसे अपील करूंगा कि वह विदेशी धरती पर भारत के हितों के खिलाफ काम करने के बजाय भारत की देखभाल करें.”

मिनेसोटा से डेमोक्रेट सांसद इल्हान उमर अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल ही उन्होंने भारत-कनाडा विवाद पर टिप्पणी की थी. साल 2022 में वह पाकिस्तान जा चुकी हैं. वहां उन्होंने इमरान खान और शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. इस दौरान वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भी गई थी. तब भारत सरकार ने इसकी आलोचना की थी और उनके दौरे को पाकिस्तान की ओर प्रायोजित बताया था.

Share:

जाम गेट पर ट्रेनी आर्मी ऑफिसर को लूटा, बंधक बनाकर मंगाए पैसे; महिला मित्र के साथ घूमने निकले थे

Wed Sep 11 , 2024
इंदौर: इंदौर (Indore)  के नजदीक पर्यटन स्थल (tourist destination) पर बुधवार सुबह आर्मी (Army) के ट्रेनी ऑफिसर के साथ लूट हो गई। वे कार में महिला मित्र (Women Friend) के साथ बैठे थे। तभी पांच-छह अज्ञात बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। जेब से पैसे (Money) और अन्य सामान लूट लिए। बंधक बनाकर और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved