• img-fluid

    सब चुनाव में व्यस्त, शहर में स्ट्रीट लाइट से लेकर गंदे पानी और सफाई को लेकर शिकायतें बढ़ीं

  • July 02, 2022

    • सर्वाधिक शिकायतें बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की 550 के पार पहुंचीं, अन्य शिकायतों का भी झोनलों पर ढेर

    इन्दौर। नगर निगम का पूरा अमला चुनावी ड्यूटी में लगा है, वहीं वार्डों की समस्याओं के लिए लोग झोनलों के चक्कर लगा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक शिकायतें बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की 550 से ज्यादा हैं, वहीं सफाई व्यवस्था की शिकायतें भी 400 के आसपास पहुंच गई हैं। जेलरोड से लेकर मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में नलों में गंदा पानी आने की शिकायतो को लेकर दो दिन पहले नगर निगम झोन पर लोग पहुंचे थे।

    नगर निगम के अधिकारियों से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केंद्रों के लिए लगाई गई है और उसी के समन्वय के लिए वे झोनलों से अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते वार्डों में समस्याओं के कारण छोटे कर्मचारियों की फजीहत हो रही है। झोनलों पर रोज लोगों की टीम आकर शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर हंगामा करती है। नगर निगम ने अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस का काम तो शुरू कर दिया था, लेकिन शिकायतों का अंबार लगातार बढ़ता जा रहा है।


    550 शिकायतें स्ट्रीट लाइट बंद होने की है, जिसके लिए निगम की अलग-अलग टीमें रोज सुधार कार्य के लिए रवाना की जा रही हैं, लेकिन हेल्पलाइन पर शिकायतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नगर निगम झोन, राजमोहल्ला झोन, किला मैदान झोन, हरसिद्धि झोन और हवाबंगला झोन पर सर्वाधिक शिकायतें आ रही हैं। कालोनियों में सफाई व्यवस्था नहीं होने और हल्ला गाडिय़ों के देरी से पहुंचने के कारण लोग परेशान है। कई क्षेत्रों में खुदाई के बाद नलों से गंदा पानी आने की शिकायतें गोराकुंड से लेकर मालगंज, मल्हारगंज और खजूरी बाजार के आसपास के हिस्से में है, वहीं कई जगह लाइनों की तोडफ़ोड़ के कारण इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

    Share:

    एजबेस्टन में कोहली के आउट होने के पीछे अफरीदी का हाथ? वायरल फोटो से बढ़ा शक

    Sat Jul 2 , 2022
    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पिछले साल की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में भी भारतीय फैंस का विराट कोहली को शतक लगाते देखने का सपना सच नहीं हो पाया. कोहली को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने पहले दिन भारतीय पारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved