• img-fluid

    हर दिन बदलते मौसम ने बढ़ा रहा वायरल

  • April 17, 2023

    • सर्दी-खांसी और फूड प्वाइजनिंग के मरीज

    भोपाल। हर दिन बदलते मौसम के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। सर्द-गर्म और बारिश के कारण कई बीमारियां फैल रही हैं। इनमें सर्दी-खांसी, बुखार, फूड प्वाइजनिंग के साथ वायरल व टाइफाइड, मलेरिया के मामले शामिल हैं। हमीदिया और जेपी अस्पताल में रोजाना हजारों मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे और बूढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है। डॉक्टरों के अनुसार बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों व बुजुर्गों पर हो रहा है। उनका ख्याल बहुत जरूरी है। थोड़ी सी भी तबियत खराब होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। गर्मी का मौसम आ चुका है। ऐसे में बाहर का खाना नुकसानदायक हो सकता है। चाट, पकोड़े, समोसे, चाइनीज, नूडल्स, पिज्जा बर्गर समेत अन्य जंक फूड से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो रहे हैं। अधिकतर मामलों में लोगों का बाहर खाना खाने के बाद बीमार होना पाया गया है। गर्मी के इस समय में हानिकारक बैक्टिरिया बॉडी को काफी हद तक कमजोर कर देते हैं। जिससे इम्यून सिस्टम पर भी असर पड़ता है। टाइफाइड, मलेरिया के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। कुछ मरीजों में मीजल्स (छोटी-बड़ी माता) भी होने की शंका है, हालांकि ये मामले नोटिफाइड नहीं हुए हैं। वहीं कोरोना के बाद लोगों में बढ़ी साफ-सफाई की आदत ने उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या कम कर दी है। लोगों में अब हाथ धोने, घरों में पहले से ज्यादा सफाई रखने और पानी को उबालकर या फिल्टर करके पीने की आदत हो गई है।



    तो तत्काल कराएं कोविड की जांच
    इन दिनों बुखार के मरीज सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं। टाइफाइड और वायरल लोगों को कई-कई दिनों तक परेशान कर रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि सामान्य बुखार में ज्यादा परेशानी हो रही हो, ऑक्सीजन लेबल 90 से नीचे चल जाता हो, तीन-चार दिन लगातार बुखार बना है तो बिना देरी किए कोविड-19 की जांच कराएं। वर्तमान में जो कोरोना के केस सामने आए हैं वे ऐसे ही लक्षणों वाले मरीज रहे हैं।

    Share:

    मप्र 110 रुपए किलो के हिसाब से लंदन को बेचेगा 200 टन महुआ

    Mon Apr 17 , 2023
    भोपाल। वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों से प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रूपये प्रति किलो के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है। यह अनुबंध पिछले साल के अंत में 9वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में लंदन की की भारतीय इकाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved