चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने कहा कि हरियाणा में हर साल (Every year) 2 लाख युवक (2 lakh youth) बेरोजगारी (Unemployment) से जुड़ते है, रोजगार दिलाना हमारा काम है ।
सीएम ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी क़रीब 6% है। बेरोजगारी को खत्म करने के लिए हम बहुत से कदम उठा रहे हैं, उनकी स्किल्स को बढ़ावा देना, वो स्वयं रोजगार खड़ा करें।
सीएम ने कहा कि हर साल हमारे यहां 2 लाख युवक बेरोजगारी में जुड़ते हैं, उनको रोजगार दिलाना हमारा काम है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved