संतनगर। संत हिरदाराम नगर एवं गांधी नगर भाजपा मंडल मे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। हुज़ूर विधानसभा के गांधी नगर मंडल में वर्ग का शुभारंभ विजय दुबे, श्रीमाली एवं मंडल अध्य्क्ष योगेश वासवानी ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साधु वासवानी कॉलेज में आयोजित शिविर के समापन अवसर पर प्रोटेम स्पीकर एवं हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता आम जनता के बीच में जाना चाहिए तथा सरकार की उन योजनाओं को गरीब तथा हर तबके के लोगों को बताना चाहिए जिससे वे लाभान्वित हो सकें। गांधी नगर भाजपा मंडल के चंद्रशेखर तिवारी राज्य महाराज ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने संगठन का कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए उस पर अपने विचार रखे। भाजपा द्वारा समय समय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम निरंतर चलता रहता है जिससे हमारा कार्यकर्ता विचार के लिए कटिबद्ध एवम समर्पित रहते हुए राष्ट्र की सेवा कर सके। संत नगर के शिविर में विशेष रुप से राम बंसल, माखन राजपूत, राहुल राजपूत, चंदू इसरानी, कमल विधानी, नरेश वासवानी, किशन अच्छाननी, महेश खटवानी, बसंत चेलानी, बबलू चावला, सूरज यादव, लवीन मनसुखानी, मनीष बागवानी, राजेश बेलानी, सुमित अहूजा, किरण वाधवानी, मुस्कान हीरानंदानी, सीमा लालवानी और शीला शामनानी आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved