• img-fluid

    महाशिवरात्रि पर हर दर्शनार्थी को पानी की बोतल देंगे

  • January 28, 2023

    • दो किलोमीटर तक बिछेगा कारपेट-कल हुई मंदिर समिति की जरूरी बैठक

    उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आम दर्शनार्थियों को आसानी से दर्शन हो सके इसके लिए कल मीटिंग हुई और बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मिनरल पानी की बोतल दी जाएगी, वहीं कारपेट बिछाए जाएँगे। यह निर्णय कल कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई महाकाल मंदिर समिति की बैठक में लिया गया। इसमें सामान्य श्रेणी की नि:शुल्क भस्म आरती अनुमति संख्या 300 से बढ़ाकर 500 की गई ताकि आम श्रद्धालुओं को भी महाशिवरात्रि पर भस्म आरती दर्शन हो सके। इसके लिए सामान्य पंक्ति में प्रशासनिक कार्यालय के सामने से जारी होने वाली भस्म आरती अनुमति की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया है कि महाकाल के लाइव प्रसारण हेतु निविदा जारी की जावेगी। इसमें दर्शनार्थियों के लिए लगाए गए एलईडी व अन्य स्क्रीन की गुणवत्ता व साइज बड़े आकार की रखी जाएगी। महाकाल लोक में भी भगवान महाकाल के लाइव दर्शन हेतु विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की एलईडी लगाई जावेगी। इसके अलावा महाकाल लोक में पौधों की सुरक्षा हेतु रैलिंग लगाए जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। व्यवस्थित कतार के लिए मंदिर के फैसिलिटी से नीचे उतरकर एक नया पाथ वे बनाया जाएगा जिससे एक साथ 3 से 5 लाइन लगातार चलाई सकेंगी और ज्यादा से ज्यादा दर्शन कर सकेंगे। साथ ही गौशाला में गोवंश की बढ़ती संख्या के लिए नया टिन शेड भी बनाया जाएगा।


    मृत्यु पर परिवार को 5 लाख की सहायता
    समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ड्यूटी के दौरान अगर मंदिर के किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उनके परिवार को समिति 5 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि जारी करेगी। बैठक में कल मंदिर के कर्मचारी विनोद जोशी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के लिए 5 लाख रुपए की त्वरित सहायता किये जाने का अनुमोदन किया गया। इस दौरान मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, नगर निगम, चिकित्सा, पी डब्ल्यू डी, पुलिस, यातायात आदि विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

    Share:

    42 साल में 4 बार बदला ट्रांसपोर्ट नगर का स्थान

    Sat Jan 28 , 2023
    नीमनवासा प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं किया विकास प्राधिकरण ने -10 हेक्टेयर का ट्रांसपोर्ट नगर बनना है उज्जैन। शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का स्थान पिछले 42 साल में 4 बार बदला जा चुका है। बावजूद इसके इस समस्या का स्थायी हल नहीं हो पा रहा। दो माह पहले विकास प्राधिकरण ने नीमनवासा में 100 हेक्टेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved