बैतूल! प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने मंगलवार को बैतूल जिले के आदर्श सोलर ग्राम बाचा (Adarsh Solar Village Bacha) का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां किए गए विकास कार्यों का अवलोकन किया। राज्यपाल श्री पटेल ने यहां आदिवासी श्री अनिल उइके के निवास पर भोजन किया। इसके पूर्व उन्होंने ग्राम के स्कूल परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। कार्यक्रम में श्री पटेल ने यहां विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, उपप्रधान श्री नरेश फाटे, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अपने संबोधन में राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि वे प्रकृति की गोद में बसे इस गांव में आकर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। यहां के ग्रामीणों के लगाव से वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है। गांवों के विकास से ही देश का विकास होगा। सरकार विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर ग्रामीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। ग्राम बाचा में सोलर सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वित ग्रामीणों की तरक्की देखकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। ग्रामीणों से अपेक्षा है कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें एवं स्वयं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ें। जो ग्रामीण योजनाओं का लाभ ले चुके हैं, उनसे भी अपेक्षा है कि वे अन्य लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। ग्रामीण पढ़ा-लिखा युवा वर्ग भी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करे। सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास ही हम सबका उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी ग्रामीण क्षेत्रों के हित में सतत कार्य कर रही है। जनजातीय व्यक्तियों के हित में भी अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। सबसे उल्लेखनीय कार्य यह है कि अब हितग्राहियों के बैंक खातों में योजनाओं की सीधी राशि पहुंच रही है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी सरकार पूरी मदद कर रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार की दिशा में भी सरकार उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सभी से अपेक्षा है कि वे कोरोना के कहर से सीख लें एवं ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य है। इनको शिक्षित अवश्य करें। बेटियों को भी शिक्षा देना बहुत जरूरी है। प्रत्येक गांव को शिक्षित करना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। श्री पटेल ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया एवं उनको शुभकामनाएं भी दीं।