img-fluid

इंदौर के खंडवा रोड की 100 कालोनियों में हर रविवार 4-5 घंटे बिजली गुल

June 18, 2023

भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक पोल शिफ्टिंग

50 खंभों को शिफ्ट और लोड चेक करने में 8 बार लेना होगा शटडाउन

आधे शहर में भी आधे घंटे तक प्रभावित हो सकती है बिजली

इंदौर। भंवरकुआं (Bhanvarkua) से तेजाजीनगर (Tejaji Nagar) 7 कि.मी. फोरलेन का कार्य वैसे तो अंतिम चरणों में  है, लेकिन बिजली के पोलों को मुख्य सडक़ से शिफ्ट करने के लिए बिजली कंपनी से 8 बार शटडाउन (Shutdown) का समय मांगा गया है, जिससे इलाके की 100 कालोनियों में 4-5 घंटे बिजली गुल रहेगी, वही खंडवा रोड पर लिंबौदी तालाब के पास 220 केवी के बड़ा पावर हाउस पर सप्लाई प्रभावित होने से आधे शहर में  15 से 35 मिनट की बिजली व्यवस्था भी हर रविवार को प्रभावित रहना तय है।


भंवरकुआं से तेजाजी नगर मार्ग में तकरीबन 300 से ज्यादा बिजली के खम्बे और 20 से ज्यादा ट्रांसफार्मर को फोरलेन निर्माण के दौरान हटाया जाना था। कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि अब तक ढाई सौ बिजली के पोल और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग कर दी गई है।जल्द ही शेष बचे बिजली के पोल की शिफ्टिंग का काम एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है। बिजली कंपनी पूरी तरह सहयोग कर रही है। निर्माण एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाकर उपभोक्ताओं को कम से कम शटडाउन का सामना करना पड़े, ऐसी तैयारी बिजली कंपनी द्वारा की जा रही हैं, वही यहां बिजली पोल शिफ्टिंग करने वाली एजेंसी की माने तो उसे तकरीबन 8 बार बिजली कंपनी से शटडाउन लेना है। अधिकारी 3-4 घंटे के शटडाउन देने  में बड़ी परेशानी हो रही है, आज जो सुबह से बिजली सप्लाई बंद करने का आदेश दिया गया है, इसके लिए एमडी अमित तोमर से विशेष परमिशन ली गई। आगे इसी प्रकार की परमिशन लेकर पोल शिफ्टिंग और लोड टेस्टिंग का काम पूरा हो सकेगा। बिजली अधिकारियों का कहना है कि रविवार को ज्यादातर ऑफिस और कामकाज बंद रहते हैं, इसलिए रविवार के दिन सडक़ निर्माण और पोल हटाने के लिए शटडाउन दिया गया है।

आज सुबह से यहां रही बत्ती गुल

रविवार 18 जून को तिल्लौर, दतोदा, हरसोला, गणेश नगर, शिवधाम आदि फीडरों पर विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। रविवार सुबह 7 से 11 तक तिल्लौर गांव, राम वाटिका गैलेक्सी, सैटेलाइट कालोनी, असरावद, उमरीखेड़ा, मोरोद आदि क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। इसी तरह रविवार सुबह ही 7 से 11 तक क्लब डाउन, क्लब अप,  मल्टी टाउन विहार मल्टी, न्यू रानीबाग, भावना नगर, खंडवा नाका,  पटेल सर्विस सेंटर, स्काय रेसीडेंसी, सत्यम मल्टी, गुरुकुल आश्रम, रानी बाग, शांति इन्क्लेव, श्री विहार कालोनी, संत नगर, शिवधाम, गणेश नगर (Club Down, Club Up, Multi Town Vihar Multi, New Ranibagh, Bhawna Nagar, Khandwa Naka, Patel Service Centre, Sky Residency, Satyam Multi, Gurukul Ashram, Rani Bagh, Shanti Enclave, Shree Vihar Colony, Sant Nagar, Shivdham, Ganesh Nagar) आदि क्षेत्रों की भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इस कारण  आधा शहर अंधेरे में

खंडवा रोड पर लिंबोदी तालाब के 220 केवी का बड़ा पावर हाउस बना हुआ है। यहां से मध्य क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र और आधे पश्चिम क्षेत्र की बिजली व्यवस्था का संचालन किया जाता है। इसके साथ ही 15 बड़े 33केवी और 70 से  फीडरों के माध्यम से 40 फीसदी उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई यहां से की जाती है। खंडवा रोड पर चल रहे सडक़ निर्माण और बिजली पोल शिफ्टिंग के कारण आधे शहर में 15 मिनट से लेकर 35 मिनट की ट्रिपिंग का सामना उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा। हालांकि बिजली कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि चेंज ओवर करके दूसरी लाइन से सप्लाई शुरू किया जाएगा, लेकिन उसमें भी 10 से 15 मिनट का समय तो लगेगा ही।

Share:

अब 2 शावकों के साथ शेरनी गांव में घुस आई

Sun Jun 18 , 2023
रात को 3 बजे जंगल की तरफ हांका वन कर्मचारियों ने इंदौर। लगातार सर्चिंग ऑपरेशन के बावजूद  लगभग 40  दिन बाद भी महू जंगल से सटे रहवासी इलाकों के आसपास  जानवरों का शिकार करने वाला तेंदुआ तो नहीं मिला, मगर  शनिवार की रात को महू से लगभग 8 किलोमीटर दूर  बेरछा गांव  के इलाके  में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved