img-fluid

हर बिजली झोन को कम्प्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर मिलेगा

April 07, 2022

  • गर्मी में पेयजल स्त्रोतों की आपूर्ती निर्बाध जारी रहे- एमडी
  • 70 करोड़ होंगे खर्च, तार- खंभों के साथ के साथ ग्रीड मेंटेनेंस कार्य में आएगी तेजी

उज्जैन। बिजली वितरण कंपनी के जोन, वितरण केंद्रों की सुविधाओं में और बढोत्तरी होगी, जोन प्रभारी के लिए कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिंटरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उपभोक्ता सुविधाओं और कार्यालयीन व्यवस्थाएं चाकचौबंद हो। सभी जिलों के अधिकारी गर्मी में पेयज़ल स्त्रोतों की बिजली आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान दे, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। श्री तोमर मंगलवार दोपहर सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों, कार्यपालन यंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाद कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाएं और अच्छी करने व तकनीकी उन्नयन के लिए 20 करोड़ और गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस कार्यों के लिए 50 करोड़ रूपए व्यय होंगे। श्री तोमर ने कहा कि शहरों मे बिजली की भारी मांग की स्थिति है, जहां ट्रांसफार्मर ओवल लोड है उन्हें सुबह के समय बदला जाए, या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि लोड संबंधी परेशानी न हो।
नए वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित कार्यों, रिवेम्प्ड योजना के कार्य, ऊर्जस सेवाओं, सीएम हेल्प लाइन, मैंटेनेंस, स्टोर सामग्री की समय पर उपलब्धता, आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया। कार्यपालक निदेशक पुनीत दुबे एवं अन्य आला अधिकारियो ने बात कहीं। इंदौर शहर में बिजली कंपनी के 30 कंपनी क्षेत्र इंदौर उज्जैन संभाग में 436 बिजली वितरण केंद्र है यहां पर जो सुविधाएं हैं उन्हें बढ़ाया जाएगा और अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। कंपनी को जल्द ही पेपर लेस बिल उपभोक्ताओं को पहुंचाना है।

Share:

रामलीला मैदान के पास बनी श्रमिक मल्टी में चोरी

Thu Apr 7 , 2022
दो लैपटॉप, जेवर, नकदी मिलाकर लाखों का सामान ले उड़े बदमाश नागदा। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास बनी श्रमिक मल्टी में हुई लाखों की चोरी ने पुलिस के होश उड़ा दिए। सूने मकान में हुई इस वारदात में जेवरात, दो लैपटॉप व नकदी आदि ले जाने की बात सामने आई है। मकान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved