img-fluid

फोटोग्राफर की सुविधाओ के लिये शासन स्तर हरसम्भव प्रयास-डाॅ मोहन यादव

August 19, 2021

उज्जैन! ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउन्डेशन मध्यप्रदेश (All India Photographer Foundation Madhya Pradesh) द्वारा विश्वफोटोग्राफी दिवस के अवसर पर उच्चशिक्षा मंत्री म.प्र.शासन मोहन यादव (Higher Education Minister, M.P.Governance Mohan Yadav) को ज्ञापन दिया गया!



प्रदेश अध्यक्ष आदेश पांचाल के नेतृत्व मे प्रदेश प्रभारी विजय आहूजा,प्रदेश संगठन मंत्री उमाशंकर मिश्र ने उच्च शिक्षामंत्री श्री यादव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत किया कि शासन द्वारा फोटोग्राफरों के लिये शासकीय योजनाओ मे शामिल करने एवं फोटोग्राफर कलाबोर्ड कल्याण बोर्ड की स्थापना,प्रेसफोटोग्राफरो को मान्यताप्राप्त फोटोग्राफर,60वर्ष पश्चात पेंशन सुविधा,दुर्घटना चिकित्सा बीमा योजना,फोटोग्राफी कार्य हेतु शासकीय बैक द्वारा सब्सिडी सुविधा,सरकारी नियुक्ति मे फोटोग्राफरो को शामिल किया जाये ताकि फोटोग्राफरो के हितो की रक्षा सुनिश्चित की जाये मंत्री यादव ने सभी फोटोग्राफरो को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर मदद के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगे इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिकेत सेन,रोहित बलसारा,मृत्यंजयसिंह हाड़ा,योगेन्द्र भावसार,दीपक कैलवा,राजेश पांचाल,जिलाध्यक्ष विनोद चैरसिया,अजय पाटीदार,रविन्द्र हाड़ा, राजकुमार वैश्य,,भुषण जैन, वीरेन्द्रसिंह पंवार,,जितेन्द्र हिरवे,तेजकरण पांचाल,कार्तिक शर्मा आदि छायाकार उपस्थित थे।

Share:

35th Hyderabad Sailing Championship: मप्र के खिलाड़ियों ने जीते एक स्वर्ण समेत तीन पदक

Thu Aug 19 , 2021
भोपाल। हैदराबाद के हुसैन सागर (35th Hyderabad Sailing Championship:) में 12 से 19 अगस्त, 2021 तक आयोजित 35वीं हैदराबाद सेलिंग चैंपियनशिप में मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी (MP State Water Sports Academy) के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पतक अपने नाम किये। इनमें एक स्वर्ण और दो रजत शामिल हैं। प्रदेश की खेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved