उज्जैन! ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउन्डेशन मध्यप्रदेश (All India Photographer Foundation Madhya Pradesh) द्वारा विश्वफोटोग्राफी दिवस के अवसर पर उच्चशिक्षा मंत्री म.प्र.शासन मोहन यादव (Higher Education Minister, M.P.Governance Mohan Yadav) को ज्ञापन दिया गया!
प्रदेश अध्यक्ष आदेश पांचाल के नेतृत्व मे प्रदेश प्रभारी विजय आहूजा,प्रदेश संगठन मंत्री उमाशंकर मिश्र ने उच्च शिक्षामंत्री श्री यादव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत किया कि शासन द्वारा फोटोग्राफरों के लिये शासकीय योजनाओ मे शामिल करने एवं फोटोग्राफर कलाबोर्ड कल्याण बोर्ड की स्थापना,प्रेसफोटोग्राफरो को मान्यताप्राप्त फोटोग्राफर,60वर्ष पश्चात पेंशन सुविधा,दुर्घटना चिकित्सा बीमा योजना,फोटोग्राफी कार्य हेतु शासकीय बैक द्वारा सब्सिडी सुविधा,सरकारी नियुक्ति मे फोटोग्राफरो को शामिल किया जाये ताकि फोटोग्राफरो के हितो की रक्षा सुनिश्चित की जाये मंत्री यादव ने सभी फोटोग्राफरो को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर मदद के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगे इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिकेत सेन,रोहित बलसारा,मृत्यंजयसिंह हाड़ा,योगेन्द्र भावसार,दीपक कैलवा,राजेश पांचाल,जिलाध्यक्ष विनोद चैरसिया,अजय पाटीदार,रविन्द्र हाड़ा, राजकुमार वैश्य,,भुषण जैन, वीरेन्द्रसिंह पंवार,,जितेन्द्र हिरवे,तेजकरण पांचाल,कार्तिक शर्मा आदि छायाकार उपस्थित थे।