उज्जैन। प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था की है कि उज्जैन पहुँचने वाले एक लाख से अधिक लोगों को समय पर भोजन भी मिले और मोदीजी की सभा के बाद यह पैकेट वितरित होंगे। डेढ़ लाख भोजन के पैकेट तैयार कराए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा में पूरे संभाग भर से जनता को लाया जा रहा है। लाखों की संख्या में लोग सभा सुनने आएँगे, इनके भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है। कल नगरीय प्रशासन मंत्री ने डेढ़ लाख भोजन पैकेट बनाने के लिए भोजन समिति को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा 11 अक्टूबर को कार्तिक मेला मैदान पर होगी, इसमें संभाग के रतलाम, नीमच, मंदसौर, देवास, इंदौर, आगर एवं अन्य जिलों के लोग बड़ी संख्या में आएँगे। यह संख्या एक लाख से अधिक हो सकती है। पांडाल में फिलहाल बैठने की व्यवस्था एक लाख लोगों की की गई है। मंच के आसपास महलनुमा शेड बनाया जा रहा है। यहाँ मंच के दाई और गायक कैलाश खेर शाम 4 बजे के बाद से अपनी प्रस्तुति शुरू कर देंगे। एक लाख से अधिक की संख्या में जनता आ रही है, इसको देखते हुए कल बैठक के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोजन समिति को निर्देशित करते हुए कहा अब एक लाख नहीं आप 1 लाख 51 हजार भोजन पैकेट तैयार कराइए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved