भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार पर कर्ज (Loan) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार (Goverment) लगातार कर्ज ले रही है, मगर इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि मध्य प्रदेश की सरकार गरीब और किसान की सरकार है. कांग्रेस को एमपी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मध्य प्रदेश सुरक्षित हाथों में है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार ने इसी वित्तीय वर्ष में अभी तक 20,000 करोड़ का कर्ज ले लिया है, जबकि सरकार पर पूर्व में 3,75,000 करोड़ रुपए खर्च था. अब सरकार फिर 5,000 करोड़ का कर्ज लेने जा रही है. इस प्रकार मध्य प्रदेश सरकार पर 4 लाख करोड़ का कर्ज हो गया है.
उमंग सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर लगभग ₹50,000 कर्ज हो गया है. उमंग सिंघार का यह भी आरोप है कि सरकार कर्ज लेकर भी आम लोगों को लाभ नहीं पहुंचा रही है, बल्कि राशि का दुरुपयोग हो रहा है. उमंग सिंघार ने कहा है कि सरकार यदि राशि का सही उपयोग कर रही है तो जनता के बीच पूरा हिसाब देना चाहिए. विधानसभा में भी सरकार से कर्ज का हिसाब मांगा जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved