इंदौर। शहर में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती जैसे मामलों में अवश्य कमी आई है, लेकिन अपहरण, रेप और लूट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर माह शहर में 68 अपहरण, 28 रेप और 20 लूट के केस दर्ज हो रहे हैं, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है। शहर में इस साल के प्रथम तीन माह में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती और वाहन चोरी में कमी आई है, लेकिन अपहरण के मामले बढ़े हैं। पिछले साल तीन माह में शहर के थानों में अपहरण के 179 केस दर्ज हुए थे, जबकि इसी अवधि में इस साल 204 मामले दर्ज हुए हैं।
इस हिसाब से हर माह 68 केस दर्ज हो रहे हैं। रेप के मामले भी बढ़े हैं। पिछले साल तीन माह में शहर के थानों में 69 रेप के केस दर्ज हुए थे, लेकिन इस साल अब तक 85 केस दर्ज हुए हैं। इस हिसाब से हर माह 28 रेप के केस दर्ज हुए हैं। लूट के मामले भी बढ़ रहे हैं। पिछले साल तीन माह में 18 लूट के केस दर्ज हुए थे, लेकिन इस साल 61 केस दर्ज हुए हैं। इस हिसाब से हर माह 20 लूट शहर में हो रही हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि रेप और अपहरण के मामले ज्यादातर वह हैं, जिनमें या तो युवती पहले लिव-इन में रह रही थी या फिर नाबालिग थी, जिसके चलते उसके लापता होने पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। लूट के मामलों में भी पुलिस का कहना है कि पहले मोबाइल लूट के मामले में चोरी का केस दर्ज किया जाता था, लेकिन अब इस मामलेे में लूट का केस दर्ज किया जाता है, ताकि आरोपियों को उचित दंड मिल सके। इसके चलते ये मामले बढ़े हैं। चेन लूट में मामूली वृद्धि देखी गई है। पिछले साल चेन लूट के 8 मामले सामने आए थे, जबकि इस साल 9 मामले दर्ज हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved