img-fluid

कोल समाज की बहनों को हर माह दिया जाएगा 1000 आहार अनुदान

February 25, 2023

  • शिवराज बोले… आतंक, अन्याय का अंत करने मोदी-शाह आए

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के सतना में माता शबरी की जंयती पर आयोजित कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल हुए। शाह ने मोदी और शिवराज सरकार के कामकाज गिनाए। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में कभी जनजाति समाज से किसी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, लेकिन नरेंद्र भाई ने गरीब आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर जनजाति समाज का सम्मान बढ़ाया है। शाह ने कहा कि जब आपने 2014 में मोदी की सरकार पहली बार बनाई, तब मोदी ने कहा था कि ये सरकार आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है। आज 9 साल बाद जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता चलता है कि एक एक बात को पूरा कर जमीन पर उतारने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव है, फिर से भाजपा की सरकार बनाना है। कमल के निशान पर बटन दबाना है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इसलिए आएं, क्योंकि आतंक, अन्याय और भ्रष्टाचार का अंत करना था। गरीबों को भोजन मिल जाए। गरीब का इलाज हो जाए, कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो जाए, इसलिए मोदी आए, शाह आएं। मुख्यमंत्री ने 532 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कोल समाज की बहनों को हर माह 1000 रुपये आहार अनुदान देने की घोषणा की।



कोल समाज के हर भूमिहीन को रहने की जगह उपलब्ध कराएंगे
सीएम ने कहा – बड़ी संख्या में कोल समाज के लोग भूमिहीन हैं। हम संकल्प करते हैं कि कोल समाज के हर भूमिहीन को रहने की जगह उपलब्ध कराएंगे। मैहर के शबरी आश्रम का लोकार्पण होगा और कोल समाज के देवी देवताओं के स्थानों का भी विकास होगा। समाज के बेटे बेटियों को व्यवसाय के लिए लोन देंगे, ब्याज की सब्सिडी सरकार देगी, गारंटी भी लेंगे। 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है, उसमें ये समाज पीछे न रह जाए, इसलिए हम रीवा में पीजी हॉस्टल और सतना में गल्र्स होस्टल बनाएंगे। जिससे समाज के युवा वहां रहकर तैयारी कर सकें। सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए वरदान हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास यात्राएं निकाल रही है और कांग्रेस सिर्फ गाली देने का काम कर रही है। सीएम बोले जो आपका साथ दे उसका साथ दीजिये। आइए मोदी जी और भाजपा की सरकार के साथ आइए। संकल्प लीजिये, मोदी जी के साथ चलेंगे, भाजपा के साथ चलेंगे, मामा के साथ चलेंगे।

विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से 50,699 लाख रुपए की लागत के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास और 2,565 लाख रुपए लागत के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वह 550 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद गणेश सिंह, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री मीना सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद हैं। कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा आदिवासियों के जुटने का दावा किया जा रहा है।

Share:

Schools, Colleges, Hospitals ने लाभ कमाया तो देना होगा भारी Tax

Sat Feb 25 , 2023
आयकर विभाग ने जारी किया नया रिटर्न और आडिट फार्म दो पेज की जगह अब 20 पेज की आडिट रिपोर्ट जमा करनी होगी भोपाल। स्कूल-कालेज और अस्पतालों को मुनाफा बटोरना भारी पड़ेगा। आयकर विभाग ने धार्मिक, पारमार्थिक व सामाजिक संस्थाओं के लिए नया रिटर्न व आडिट फार्म जारी किया है। पहले जो ट्रस्ट और संस्थाएं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved