img-fluid

हर हाथ स्मार्ट फोन…इसमें भी बिजली का उपयोग

  • April 17, 2025


    शहर के तीस लाख मोबाइल खपा रहे प्रतिमाह दो करोड़ रु. की बिजली
    -दो से तीन बार चार्ज हो रहे रोजाना स्मार्ट फोन, फास्ट चार्जिंग, 60 वॉट तक चार्जर का उपयोग बिजली से
    इंदौर । बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, इसी तरह छोटी-छोटी बिजली खपत (electricity consumption) भी बड़ी बन जाती हैं, मोबाइल (Mobile) के मामले में भी शहर में कुछ ऐसा ही हो रहा हैं। वैसे तो एक मोबाइल चार्ज (Mobile Charge) होने में कुछ ही पैसे की बिजली लेता हैं, लेकिन दो से चार बार या औसतन चौबीस घंटे में तीन बार चार्ज होने पर यह अच्छी खासी बिजली ले लेता है। इस तरह शहर के करीब तीस लाख मोबाइल प्रतिदिन सात से आठ लाख की और मासिक दो करोड़ की बिजली ले रहे हैं।


    आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जहां पांच से सात वर्ष पहले मोबाइल के चार्जर मात्र छह वॉट बिजली खपत क्षमता के आते थे, वे आज 60 वॉट के आ रहे हैं। इस तरह उनकी खपत क्षमता दस गुना हो गई हैं, इसका कारण फास्ट चार्जिंग के अलावा मोबाइल के बहुत ज्यादा उपयोग , बहुत ज्यादा डाउनलोडिंग, अपलोडिंग , गेम्स व अन्य ऐसे कार्य हैं, जिनसे बैटरी खपत बहुत ज्यादा होती है। इसी से मोबाइल चार्ज करने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा बिजली लग रही है। प्रति व्यक्ति यानि मोबाइलधारक औसतन माह में छह से आठ रूपए की और शहरभर में करीब दो करोड़ की बिजली जला रहे हैं। यह बिजली यूनिट में देखी जाए तो तीस लाख यूनिट के करीब होती हैं। यह आंकड़ा सिर्फ मोबाइल का ही हैं, यदि कम्प्यूटर, टेबलेट, लेपटॉप को भी जोड़ दे तो आंकड़ा बहुत ज्य़ादा हो जाएगा, लेकिन मोबाइल ट्रांसपोर्टेशन में आसान एवं सर्वाधिक प्रयोग किया जा रहा हैं, ऐसे में बिजली खपत मोबाइल के हिसाब से ही जोड़ी गई है।

    ऐसे समझ सकते हैं बिजली की खपत
    बिजली अधिकारियों के अनुसार सौ वॉट का एक बल्ब यदि दस घंटे जले तो एक यूनिट बिजली लगती हैं, जो साढ़े सात की होती हैं। इसी तहत घर के तीन, चार मोबाइल चार्जर तीन बार भी चार्जिंग के लिए लगाए जाए तो माह में 10 से 15 रूपए की न्यूनतम बिजली खपत हो जाती है।

    शहर में गर्मी के दौरान बिजली खपत काफी बढ़ी हुई है। मोबाइल चार्जिंग भी एक ही परिवार के व्यक्तियों द्वारा दिन में कई बार करने में माह में कई बार दो से चार यूनिट तक बिजली खपत हो जाती हैं। मोबाइल चार्जर कम खपत वाला लेकिन बार बार उपयोग किए जाने वाला उपकरण हैं।
    विनय प्रताप सिंह, कार्यपालन यंत्री इंदौर उत्तर क्षेत्र

    Share:

    वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म केस में SIT का गठन, 60 दिन में रिपोर्ट देगी टीम, मोदी ने दिए थे सख्त निर्देश

    Thu Apr 17 , 2025
    वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म के मामले (varanasi gang rape case) से हड़कंप मचा हुआ है। 23 वहशी दरिंदों ने 6 दिनों तक 19 वर्षीय युवती के साथ में दरिंदगी (Brutality with a 19 year old girl) की थी। अभी तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और फरार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved