img-fluid

शिप्रा नदी के एक-एक घाट की हो रही है सफाई, सतत अभियान जारी

February 15, 2022

उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव को लेकर निगम अधिकारी नियमित रूप से शिप्रा के घाटों पर नजर बनाए हुए हैं। यहाँ अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और साफ सफाई कराई जा रही है। सोमवार को उपायुक्त संजेश गुप्ता, सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन एवं जोनल अधिकारी सुनील जैन द्वारा सुनहरी घाट पर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा घाटों पर जहां दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है उन स्थानों पर मार्किंग कराने को कहा। स्वाथ्य विभाग के अमले द्वारा भूखीमाता घाट से लेकर दत्त अखाड़ा, रामघाट, सुनहरी घाट, गुरुनानक घाट पर समुचित सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सफाईकर्मियों द्वारा घाटों की सफाई एवं फायर अमले द्वारा घाटों की धुलाई की जा रही है। इसके अलावा घाटों पर पेंचवर्क के साथ अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं।

Share:

दीक्षा ली और रिदम बन गई साध्वी दीपदर्शनाश्रीजी

Tue Feb 15 , 2022
महिदपुर। 14 फरवरी को महिदपुर में संपन्न हुए दीक्षा समारोह में दीक्षा ग्रहण करने के बाद बाल मुमुक्षु रिदम कोचर अब साध्वी दीपदर्शनाश्रीजी हो गई हैं। भव्य समारोह में उन्होंने जैन आचार्यों के सान्निध्य में दीक्षा ग्रहण की। बाल मुमुक्षिका रिदम के दीक्षा समारोह में मुक्तिसागर सूरीश्वरजी, अचल मुक्तिसागरजी, साध्वी मुक्तिदर्शनाश्रीजी, मुक्तिप्रियाजी आदि की मौजूदगी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved