उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले दीपोत्सव को लेकर निगम अधिकारी नियमित रूप से शिप्रा के घाटों पर नजर बनाए हुए हैं। यहाँ अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और साफ सफाई कराई जा रही है। सोमवार को उपायुक्त संजेश गुप्ता, सुबोध जैन, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन एवं जोनल अधिकारी सुनील जैन द्वारा सुनहरी घाट पर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा घाटों पर जहां दीपोत्सव का आयोजन किया जाना है उन स्थानों पर मार्किंग कराने को कहा। स्वाथ्य विभाग के अमले द्वारा भूखीमाता घाट से लेकर दत्त अखाड़ा, रामघाट, सुनहरी घाट, गुरुनानक घाट पर समुचित सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सफाईकर्मियों द्वारा घाटों की सफाई एवं फायर अमले द्वारा घाटों की धुलाई की जा रही है। इसके अलावा घाटों पर पेंचवर्क के साथ अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved