ज्योतिष (Astrology) में हर फूलों को देवताओं पर चढ़ाने का महत्व है और यह जानकारी ज्यादातार सभी को होती है, लेकिन यह जानकारी कम ही होती है कि किस फूल को किस देवता (God) पर चढ़ाने चाहिए। मान्यता के अनुसार कुछ फूल ऐसे हैं, जो देवी-देवताओं को काफी प्रिय हैं। कहा जाता है कि इन फूलों (flower) को उनके चरणों में अर्पित करने से भगवान अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
जानिए किस फूल को किसे चढ़ाना चाहिए
गुड़हल का फूल -नवरात्रि का पहला दिन देवी दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री को समर्पित है। इस रूप में, वह हिमालय की बेटी हैं। देवी दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करने के लिए, आप गुड़हल के फूलों के साथ देवता को घी अर्पित कर सकते हैं।
मदार या धतूरे के फूल- भगवान शिव की पूजा करते समय मदार के फूल उनके चरणों में ज़रूर अर्पित करने चाहिए अगर ये फूल न मिल सकें तो आप धतूरे के फूल भी शिव जी पर चढ़ा सकते हैं।
जासुन के फूल- हनुमान जी को जैस्मीन का फूल बहुत प्रिय है इसी वजह से हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय लाल सिन्दूर को चमेली के तेल में ही मिलाया जाता है। इसलिए उनकी आराधना करते समय जैस्मीन के फूल ज़रूर अर्पित करने चाहिए इससे हनुमान जी खुश होते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं।
हरसिंगार – हरसिंगार के फूल भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं. इसे परिजात पुष्प के नाम से भी जाना जाता है. विष्णु भगवान के चरणों में इन फूलों को अर्पित करने से वह खुश होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है
पलाश के फूल- पलाश के फूल मां सरस्वती को बेहद प्रिय हैं. ये फूल ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं. जब भी आप मां सरस्वती की पूजा-आराधना करें तो उनके चरणों में पलाश के फूल ज़रूर चढ़ाएं. इससे वो प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं।
गेंदे के फूल- श्री गणेश जी की पूजा करते समय अगर आप गेंदे के फूल उनके चरणों में अर्पित करते हैं, तो इससे भगवान श्री गणेश की विशेष कृपा मिलती है. गेंदे के फूल गणेश जी को काफी प्रिय हैं इससे वह खुश होते हैं।
कमल के फूल- मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको उनकी पूजा करते समय कमल का फूल चढ़ाना चाहिए कमल का फूल उनको बेहद प्रिय है. मां वैभव लक्ष्मी की पूजा और दीवाली की पूजा में इसको शामिल करने से भी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved