नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government) का कहना है कि कोरोना टीके (corona vaccines) की हर खुराक कीमती है, इसे किसी भी तरह बर्बाद नहीं होने दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने टीकों की बर्बादी बिलकुल नहीं होने देने के संबंध में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसके लिए टीकाकरण की रोजाना समीक्षा को जरूरी बताया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साथ ही कहा, निजी टीकाकरण केंद्रों पर काफी खुराक एक्सपायर होने वाली हैं। राज्य सरकार चाहें तो इन केंद्रों से सरकारी केंद्रों पर मौजूद वैक्सीन को बदल सकते हैं। ताकि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इनका इस्तेमाल समय पर कर लिया जाए।
मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव विकास शील ने हाल ही में राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर एक्सपायर होने वाली खुराकों के संबंध में पत्र लिखा था।
इससे पहले भी पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र को निर्देश जारी किए गए थे। केंद्र ने सभी राज्यों से यह भी कहा है कि वे निजी टीकाकरण केंद्रों के साथ मिलकर कोविड-19 रोधी वैक्सीन की उपलब्धता की नियमित समीक्षा करें।
शील ने राज्यों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सरकारी अथवा निजी टीकाकरण केंद्रों में एक भी शीशी बर्बाद न हो। कोविड-19 रोधी वैक्सीन के आदान-प्रदान का प्रावधान को-विन पोर्टल पर उपलब्ध है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved