इंदौर। शहर में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से छोटे लोन देने के बाद लोगों को धमकी देकर वसूली और वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। क्राइम ब्रांच के पास रोज एक-दो शिकायतें पहुंच रही हैं। अब क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। बताते हैं कि भरतपुर और मथुरा से ये दोनों गैंग ऑपरेट हो रही हैं।
यूं तो रोजाना क्राइम ब्रांच के पास ऑनलाइन ठगी की आठ से दस शिकायतें आती हैं, लेकिन अब इसमें सबसे अधिक शिकायतें लोन ऐप की आ रही हैं। ठगों ने गूगल पर फर्जी लोन ऐप बना लिए हैं और जैसे ही लोग उनसे संपर्क करते हैं तो या तो वे लोन दे देते हैं अथवा बिना दिए ही उनको धमकाने लगते हैं कि तुमने लोन लिया है, पैसा ब्याज सहित दो। इसके अलावा शहर में लोगों को एक गैंग वीडियो कॉल करती है।
कॉल करने वाली महिला होती है, जो मिक्सिंग कर उनका अश्लील वीडियो बना लेती है। इसके बाद उनको ब्लैकमेल किया जाता है। ऐसी एक-दो शिकायतें रोज क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही हैं। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल का कहना है कि ऐसी गैंग भरतपुर और मथुरा की है। जांच में यह बात सामने आई है। अब क्राइम ब्रांच की टीम इस पर काम कर रही है। बताते हैं कि यहां कुछ पूरा का पूरा गांव ही इसी खेल में लगा है। कई बार यूपी पुलिस ने यहां छापा मारा तो उन पर भी हमला कर दिया गया था। इसके चलते यहां पुलिस को बड़ी तैयारी के साथ पहुंचना होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved