• img-fluid

    ऑनलाइन लोन और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की रोज आ रही दो शिकायतें

  • July 16, 2022

    इंदौर। शहर में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से छोटे लोन देने के बाद लोगों को धमकी देकर वसूली और वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। क्राइम ब्रांच के पास रोज एक-दो शिकायतें पहुंच रही हैं। अब क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। बताते हैं कि भरतपुर और मथुरा से ये दोनों गैंग ऑपरेट हो रही हैं।

    यूं तो रोजाना क्राइम ब्रांच के पास ऑनलाइन ठगी की आठ से दस शिकायतें आती हैं, लेकिन अब इसमें सबसे अधिक शिकायतें लोन ऐप की आ रही हैं। ठगों ने गूगल पर फर्जी लोन ऐप बना लिए हैं और जैसे ही लोग उनसे संपर्क करते हैं तो या तो वे लोन दे देते हैं अथवा बिना दिए ही उनको धमकाने लगते हैं कि तुमने लोन लिया है, पैसा ब्याज सहित दो। इसके अलावा शहर में लोगों को एक गैंग वीडियो कॉल करती है।


    कॉल करने वाली महिला होती है, जो मिक्सिंग कर उनका अश्लील वीडियो बना लेती है। इसके बाद उनको ब्लैकमेल किया जाता है। ऐसी एक-दो शिकायतें रोज क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही हैं। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल का कहना है कि ऐसी गैंग भरतपुर और मथुरा की है। जांच में यह बात सामने आई है। अब क्राइम ब्रांच की टीम इस पर काम कर रही है। बताते हैं कि यहां कुछ पूरा का पूरा गांव ही इसी खेल में लगा है। कई बार यूपी पुलिस ने यहां छापा मारा तो उन पर भी हमला कर दिया गया था। इसके चलते यहां पुलिस को बड़ी तैयारी के साथ पहुंचना होता है।

    Share:

    आ गई फैसले की घड़ी, मतगणना के 24 घंटे पहले दोनों महापौर प्रत्याशी आत्मविश्वास से भरे, जनता बताएगी कौन होगा शहर का प्रथम पुरुष

    Sat Jul 16 , 2022
    कोई द्वंद्व या दुविधा नहीं – जीत के प्रति आश्वस्त हूं : भार्गव इंदौर, राजेश ज्वेल। फैसले की घड़ी आ गई है। 24 घंटे बाद मशीनें परिणाम उगलना शुरू करेगी। इंदौर की जनता ने अपना प्रथम पुरुष यानी महापौर किसे चुना है इसका खुलासा तो कल होगा। मगर उसके पहले महापौर पद के दोनों प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved