नई दिल्ली । देश (India) में कोरोना वायरस (Coron avirus) अपना ही रिकॉर्ड तोड़ (corona virus record breaking) रहा है। हर दिन कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों बढ़ोंतरी (cases increasing every day) हो रही है और एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा (number of active cases increasing) हो रहा है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से (second wave of corona virus in the country) कोहराम मचा हुआ है। जिस तरह का अनुमान डॉक्टरों ने लगाया था, खतरा (Furore) उससे भी ज्यादा दिख रहा है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस Coronavirus के 2 लाख 33 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किए गए हैं।
www.covid19india.org बेवसाइट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 2,33,757 नये केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन रिकॉर्ड तोड़ 1,338 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,45,21,683 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,75,673 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 1,22,839 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ 1,26,66,889 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। लेकिन देश में 16,73,016 मरीज एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 63,729 मामले सामने आए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है। इसके के साथ महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है। वहीं राज्य में इस खतरनाक वारयस से मरने वालों की संख्या 59,551 हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,38,034 है, इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें की कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए राज्य में 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।
दिल्ली में भी टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 19,486 मामले सामने आए हैं और 141 लोगों की मौत हुई है। इसके के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 8,03,623 हो गई है। वहीं राज्य में इस खतरनाक वारयस से मरने वालों की संख्या 11,793 हो गई है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 61,005 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved