• img-fluid

    शहर में प्रतिदिन 25 टन जहरीली पालीथिन का कचरा निकलता है

  • August 03, 2023

     

    • यदि सफाई नंबर मारना है तो पालीथिन से शहर को निजात दिलाना जरूरी-कई जगह छापे मार कर की गई जब्ती

    उज्जैन। शहर से रोजाना 220 टन कचरा निकल रहा है जिसमें 25 टन कचरा सिंगल यूज प्लास्टिक व अमानक पालीथिन है। ऐसे में फिलहाल निगम के लिए अमानक प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना किसी चुनौती से कम नहीं। यह कचरा नालों में जाकर फंस जाता है और बहता नहीं। उल्लेखनीय है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 1 जुलाई 2022 को प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन 400 दिन के बाद इस प्रतिबंध का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। शहर के प्रमुख बाजारों में यह खुले आम बिक रही है और बाजार में दुकानदार बकायदा ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। हालात यह है कि सब्जी, किराना, फल-फूल, दूध सहित अन्य सामग्री ले जाने के लिए दुकानदार पॉलीथिन थमा देते हैं। रोचक बात है कि शहर में प्रतिदिन 220 टन कचरे में 25 टन प्लास्टिक व अमानक पॉलीथिन होती है। नगर निगम के पास तो पॉलीथिन जब्त करने और जुर्माना करने का रिकार्ड तक नहीं है। अधिकारी कुछ भी आंकड़ा बताकर वाहवाही लूट लेते हैं। शासन ने इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में 9 हजार 500 अंक निर्धारित किए हैं जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होता मिलने पर 25 अंक काटने का प्रावधान है लेकिन फिर भी शहर में इसको लेकर गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में अब पूरी जिम्मेदारी दुकानदारों और आमजनों पर है। यदि वे सिंगल यूज प्लास्टिक दुकान में नहीं रखेंगे तभी जनता थैला अपना सकती है। सिर्फ कार्रवाई के सहारे शहर प्लास्टिक व कचरा मुक्त नहीं हो सकता।



    इस प्रकार होता है सिंगल यूज प्लास्टिक
    ऐसा प्लास्टिक जिसका इस्तेमाल हम सिर्फ एक बार करते हैं और फिर वह डस्टबिन में चली जाती है। सीधे शब्दों में कहें तो इस्तेमाल कर फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक ही सिंगल यूज प्लास्टिक है। इसे हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक भी कहते हैं। हालांकि, इसकी रीसाइक्लिंग की जा सकती है। इसका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के काम में करते हैं। जैसे प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक की बोतलें, स्ट्रॉ, कप, प्लेट्स, फूड पैकजिंग में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक, गिफ्ट रैपर्स और काफी की डिस्पोजेबल कप्स आदि।

    इसका कचरा जहरीला हो जाता है और पर्यावरण के लिए खतरनाक
    जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण बिगड़ता पर्यावरण दुनिया के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता है। ऐसे में प्लास्टिक से पैदा होने वाले प्रदूषण को रोकना और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। अकेले उज्जैन शहर में प्रतिदिन 25 टन यानी 2500 क्विंटल प्लास्टिक कचरा निकलता है। इसमें से महज 5 टन कचरे की ही रिसाइक्लिंग हो पाती है। शेष कचरा शहर के बाहर डंप किया जा रहा। कचरे से निकलने वाले खतरनाक रसायन मिट्टी, पानी एवं पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं।

    Share:

    15 लाख 1085 मतदाता इस बार उज्जैन जिले की 7 सीटों पर करेंगे मतदान

    Thu Aug 3 , 2023
    विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरु की शासन ने उज्जैन। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ महीने ही बचे है। राजनीतिक पार्टियों की तैयारी के साथ निर्वाचन आयोग की भी तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को जिले की मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved