• img-fluid

    राजस्थान रॉयलस और केके आर की हर गेंद में लग रहा था दांव

  • April 19, 2022

    • ग्वारीघाट पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते आरोपी को रंगे हाथ दबोचा

    जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच में शहर के हर कोने में सटोरिये सक्रिय है। बीते दिवस जहां कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा था तो वहीं बीती रात ग्वारीघाट पुलिस ने दुबे कम्पाउंड में दबिश देकर एक आरोपी को ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए दबोचा है। जो कि राजस्थान रॉयलस व केके आर बीच रहे मैच की हर गेंद पर दांव लिख रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो हजार रुपये की नगदी, 5 मोबाईल व एक लैपटाप व एक चार्जर और पावर बैक जप्त किया है। ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि देर रात क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुबे कम्पाऊण्ड मकान नम्बर 600 ग्वारीघाट निवासी तनिष्क नागरानी उर्फ तनु अपने घर पर मोबाईल तथा लैपटॉप के माध्यम से के.के.आर एवं राजस्थान रॉयलस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाकर अवैध लाभ कमा रहा है। सूचना पर थाना ग्वारीघाट एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। मकान नम्बर 600 दुबे कम्पाऊण्ड का दरवाजा खुला हुआ था एवं सामने कमरे में मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये का एक युवक मोबाईल एवं लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते मिला।


    जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम तनिष्क नागरानी उर्फ तनु उम्र 20 साल निवासी दुबे कम्पाऊण्ड म. नं. 600 ग्वारीघाट बताया, टेबिल में रखा डेल कंपनी का लैपटॉप चालू हालत में, 1 वीवो कंपनी का एन्ड्राय मोबाईल,1 आई टैल कंपनी का कीपैड मोबाईल, 1 जियो कंपनी का कीपैड मोबाईल चालू हालत में एवं 1 नोकिया कंपनी तथा 1 इन्टैक्स कंपनी का कीपैड मोबाईल बंद हालत में मिले। लैपटाप एवं मोबाईलों के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा का कारोबार करते हुए पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 1 लेपटॉप, विभिन्न कम्पनी के 5 मोबाइल, लैपटॉप चार्जर ,मोबाईल पावर बैंक एवं एच पी कंपनी का माऊस, 1 कापी , 1 मेट्रो डायरी जिनमें सट्टा का हिसाब लिखा हुआ है तथा नगद 2 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना ग्वारीघाट में धारा 3/4, 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रंगे हाथ पकडऩे में एएसआई रणजीत सिंह, आरक्षक तरूण मिश्रा, महिला आरक्षक पदमा ठाकरे एवं क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    गवाही बदलने दे रहे धमकी,कर रहे पथराव

    Tue Apr 19 , 2022
    पीडि़त ने एसपी के नाम शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग जबलपुर। हनुमानताल नालबंद मोहल्ला निवासी एक युवक को आरोपी बाप-बेटे मिलकर चाकूबाजी की घटना में गवाही से नाम अलग करने के लिये रोजाना धमका रहे है। इतना ही नहीं आरोपी बाहरी तत्वों के सहारे युवक के घर पर पथराव करते हुए उस पर झूठे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved