इंदौर। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) लगातार चुनावी निर्देश जारी कर रहा है। मतदान के दिन भी हर 2 घंटे में हर जिले से जानकारी आयोग के पास पहुंचेगी और मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के डीई और रेंडमाइजेशन का काम भी आज शाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा, तो दूसरी तरफ आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक एसबी सिंह ने मतदान केन्द्रों का अवलोकन भी किया।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने इंदौर जिला निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में श्री सिंह को पदस्थ किया है, उन्होंने हातोद नगर परिषद पहुंचकर स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान केन्द्र भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार श्रीमती ममता पटेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सत्येन्द्रसिंह गुर्जर, थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं आज नाम वापसी के बाद शाम 6 बजे सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं की बैठक भी रखी गई है, जिसमें निर्वाचन नियमों, आयोग के दिशा-निर्देश, व्यय की अधिकतम सीमा और व्यय लेखा संधारण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे बैठक में ऐसे व्यक्ति को साथ लाएं जो उनका व्यय लेखा संधारित करेगा। वहीं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के रेंडमाइजेशन का कार्य भी किया जाएगा, जिसमें जिला स्तर से संबंधित एआरओ वार ईवीएम का आबंटन किया जाना है। वहीं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर मनीषसिंह ने एक प्रधान अध्यापक को निलंबित भी कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved