5 साल के बच्चे से 20 साल के युवक कोरोना के वाहक
इंदौर। लगातार दो दिनों से कोरोना (Corona) के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आया है। दो दिन पहले सीधे 90 मरीजों का उछाल आया और कल रात आई रिपोर्ट में भी 107 मरीजों की बढ़ोतरी हो गई और आंकड़ा 584 पर पहुंच गया। यानी कल हुई जांच में हर 13वां व्यक्ति संक्रमित निकला, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें पहले से कोरोना पॉजिटिव 25 लोगों की जांच रिपोर्ट (report) फिर से पॉजिटिव आई है और 39 सैंपल खराब निकले, जिनकी जांच नहीं हो पाई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 5 साल के बच्चे से लेकर 20 साल तक के युवक कोरोना का वाहक बन रहे हैं। उनमें तो कोरोना संक्रमण (corona infection) नहीं होता, लेकिन वे कोरोना के वाहक बनकर घर में आ रहे हैं और उनसे परिवार के उम्रदराज सदस्यों में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है। कहीं-कहीं कम उम्र के लोग भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन उनमें यह जानलेवा नहीं है।
सुदामा नगर में दो दर्जन संक्रमित मिले
शहर की सबसे बड़ी कालोनियों में से एक सुदामा नगर में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां दो दर्जन मरीज एक साथ कोरोना संक्रमित मिले है। यह अब तक किसी भी कालोनी में इतनी बड़ी तादाद में नहीं निकले है। सुदामा नगर (sudama nagar) और इसके आस-पास की कालोनियों में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
क्षेत्रवार सूची के अनुसार जिले के 233 क्षेत्रों से 623 लोग संक्रमित मिले है। जिसमें सुदामा नगर में 24 संक्रमित एक साथ मिले है। इसके साथ ही पूर्वी क्षेत्र की कालोनी महालक्ष्मी नगर में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, यहां से भी कई दिनों से लगातार संक्रमित मिल रहे है, यहां से एक बार फिर 13 संक्रमित मरीज मिले है। वहीं नेहरू नगर और राजेंद्र नगर से 12-12 संक्रमित मिले है। विजय नगर और स्कीम नं. 71 में 11-11 संक्रमित मिलने से यहां कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। न्यू पलासिया में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का बड़ा आंकड़ा आया है। यहां से 10 संक्रमित मिले है। साथ ही शहर की घनी बस्ती मल्हारगंज, सिलीकॉन सिटी में 9-9, वायएन रोड तुकोगंज में 8, गुमाश्ता नगर , नंदानगर व हुजुरगंज में 7-7 मरीज पॉजिटिव निकले है। पश्चिम क्षेत्र की कालोनी कालानी नगर, अपोलो टीबी सिटी, जानकी नगर, स्कीम नंब. 78, देअविवि कैंपस, स्कीं. नं. 114, वैभव लक्ष्मी नगर में एक साथ आधा दर्जन संक्रमित मरीज मिलने से यहां भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
पूरे परिवार को चपेट में ले रहा नया स्ट्रेन
कोरोना वायरस (corona virus) का नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है। इसका सबसे बड़ा सबूत है कि अब पूरा परिवार (family) ही संक्रमित हो रहा है, इसलिए संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं मौसम के उतार-चढ़ाव से भी यह और ज्यादा फैल रहा है।
गत वर्ष आए कोरोना वायरस और इस साल के वायरस में अंतर बताया जा रहा है। यह तेजी से फैल रहा है और पूरे परिवार के परिवार को चपेट में ले रहा है। गत वर्ष आया वायरस इतनी तेजी से नहीं फैला था। किसी परिवार में एक या दो ही लोग संक्रमित हो रहे थे, लेकिन इस वायरस के नए स्ट्रेन में पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल डोंगरे ने बताया कि शहर में अधिकांश कॉलोनियों में देखने में आ रहा है कि किसी परिवार में कोई एक व्यक्ति भी संक्रमित हुआ तो सैंपलिंग करने पर परिवार भी संक्रमित निकल रहा है, इसलिए शहर में लगातार संक्रमित मरीज बढ़ रहे है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर भी नहीं निकला, फिर भी परिवार के अन्य सदस्यों के संपर्क में आने पर कारण जल्दी संक्रमित हो रहा है।
हर पल की खबर को WhatsApp पर पढ़ने के लिए, 9109822296 पर Hi भेज दे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved